भारत बंद: किसानों ने मोहाली के एयरपोर्ट रोड, सेक्टर-82 को किया जाम !
मोहाली : केन्द्र के नए तीन कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे किसान संगठनों द्वारा मंगलवार को आहूत ‘भारत बंद’ के दौरान आज सुबह मोहाली के एयरपोर्ट रोड, सेक्टर-82 को जाम कर दिया। किसानों अपने परिवार की महिलाओं-बच्चों सहित सड़क पर बैठ गये जिस कारण ट्रैफिक जाम हो गया। वहीं बंद के मद्देनजर दिल्ली पुलिस ने सभी सीमाओं पर सुरक्षा कड़ी कर दी और शहर में कानून एवं व्यवस्था बनाए रखने के पूरे इंतजाम किए हैं। किसान नेताओं ने कहा था कि ‘भारत बंद’ के दौरान आपातकालीन सेवाओं को छूट दी जाएगी। किसान सुबह 11 बजे से अपराह्न 3 बजे के बीच टोल प्लाजाओं को बंद रखेंगे। पुलिस के एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा सीमावर्ती इलाकों में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। उन्होंने कहा कि लोगों को सड़कों पर आवाजाही के दौरान कोई परेशानी ना हो और कोई भी किसी तरह की असुविधा का सामना न करना पड़े, यह सुनिश्चित करने के लिए बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है।