पलवल में किसान और पुलिस आमने-सामने, लगा रहा जाम

पलवल : नए कृषि कानून के विरोध में दिल्ली जा रहे किसान और पुलिस अब आमने सामने आ गए हैं। पलवल में मध्यप्रदेश और राजस्थान के किसानों की भीड़ को देखते हुए पुलिस ने दिल्ली-आगरा हाइवे को दोनों ओर से बंद कर दिया। इससे गुस्साए किसानों ने हाइवे पर ट्रैक्टर ट्रॉली हाइवे पर आड़ा तिरछा खड़ी कर जाम कर दिया। ऐसे में दिल्ली- आगरा आने जाने वालों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।
पुलिस ने रूट डायवर्ट कर हथीन के रास्ते ट्रैफिक निकालना शुरू कर दिया। वहीं फरीदाबाद में अजरौंदा से बदरपुर बॉर्डर की ओर जा रहे किसानों को रोकने के लिए पुलिस ने बड़खल फ्लाईओवर के पास बैरिकेड लगा रखा था। दोपहर करीब दो बजे किसान बैरिकेड तोड़कर आगे बढ़ने का प्रयास किया तो पुलिसकर्मियों ने किसानों को हिरासत में लेकर बस में बैठा दिया। कुछ देर बाद उन्हें रिहा कर दिया।
किसानों ने बड़खल में ही डेरा डाल दिया है। सोमवार को उनकी योजना बदरपुर बॉर्डर पहुंचने की है। उधर पुलिस ने बड़खल से लेकर बॉर्डर तक बैरिकेड लगाकर किसानों को रोकने की योजना बनाई है। मध्यप्रदेश और राजस्थान से आ रहे किसानों की भीड़ को देखते हुए यहां हालात बेकाबू होते जा रहे हैं। बड़ी संख्या में किसान ट्रैक्टर ट्रॉली के साथ पहुंचे हुए हैं।
उनकी मांग है कि पुलिस प्रशासन उन्हें दिल्ली जाने की अनुमति दे अन्यथा किसान नेशनल हाइवे को अनिश्तितकाल के लिए बंद करने को मजबूर होंगे। बता दें पुलिस ने केएमपी-केजीपी चौक पर किसानों को रोक रखा है।
मध्यप्रदेश के ग्वालियर से आए किसानों के जत्थे का नेतृत्व कर रहे किसान नेता सुरेंद्र सिंह सिंधु, साहब सिंह, मालवेंद्र सिंह व कुलवंत सिंह कहा कि वे शांति पूर्वक अपनी मांगों को लेकर दिल्ली जाना चाहते है, लेकिन पुलिस उन्हें बार-बार रास्ते में रोक रही है। उन्होंने कहा कि उनके कुछ और किसान साथी पीछे आ रहे है, उनके आने के बाद चाहे कुछ भी हो वे दिल्ली जरूर जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *