तीन करोड़ रुपये की हेरोइन के साथ ड्रग तस्कर गिरफ्तार !
नई दिल्ली : उत्तर पूर्वी जिले के एंटी ऑटो थेफ्ट स्क्वायड (एएटीएस) टीम ने नंद नगरी से एक ड्रग तस्कर को गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपी के पास से एक किलोग्राम हेरोइन बरामद की है। जिसकी कीमत करीब तीन करोड़ रुपये बताई जा रही है। पुलिस पकड़े गए आरोपी 30 वर्षीय फरीद से पूछताछ कर मामले की जांच कर रही है।
डीसीपी वेद प्रकाश सूर्या ने बताया कि जिले के एएटीएस टीम को मुखबिर से सूचना मिली कि एक ड्रग तस्कर बदायूं से दिल्ली आने वाला था। सूचना के आधार पर शनिवार को पुलिस की टीम नंद नगरी में गगन सिनेमा के पास पहुंची और जांच शुरू की। तभी आरोपी फरीद वहां पहुंचा तो पुलिस ने उसे दबोच लिया।
तलाशी के दौरान उसके पास से एक किलोग्राम हेरोइन मिला। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।आरोपी ने बताया कि वह बदायूं का रहने वाला है। परिवार में माता-पिता के साथ पत्नी व चार बच्चे हैं। अनपढ़ होने के कारण उसे अच्छी नौकरी नहीं मिल सकी। इसलिए वह जल्दी अमीर बनने के लिए तस्कर गिरोह के संपर्क में आ गया। वह बंदायू से हेरोइन लाकर दिल्ली में सप्लाई करता था। पुलिस गिरोह से जुड़े लोगों की तलाश कर रही है।