दिल्ली की सर्दी : कोहरे की चादर में लिपटी दिल्ली
नई दिल्ली : पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी का असर पूरे उत्तर भारत पर पड़ रहा है। राजधानी दिल्ली समेत उत्तर भारत के कई शहर ठंड के साथ-साथ कोहरे की मार को भी झेल रहे हैं। सोमवार की सुबह दिल्ली एनसीआर घने की चारद में लिपटा रहा जिसके कारण यातायात पर काफी हद तक असर पड़ा है। वहीं, बिहार, यूपी और के कई शहरों में भी सोमवार की सुबह घन कोहरा छाया रहा।
सोमवार की सुबह दिल्ली में घने कोहरे के कारण दृश्यता स्तर काफी कम है। कोहरे के कारण विमानों की आवाजाही और सड़कों पर वाहनों की रफ्तार पर भी देखने को मिला है। मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमान में कहा था कि दिसंबर में दिन गर्म रहने और सुबह और शाम ठंड पड़ने की भविष्यवाणी जताई थी।