अवैध वेयरहाउस पर चला पीला पंजा
गुरुग्राम : नगर योजनाकार विभाग की तोड़-फोड़ टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए बृहस्पतिवार को सेक्टर-94 स्थित हयातपुर गांव में अवैध रूप से बने लगभग 40 वेयरहाउस में से 20 वेयरहाउस पर बुलडोजर चला दिया। यह वेयरहाउस 2010 से 2018 के बीच बिना विभाग के लाइसेंस एवं स्वीकृति के बनाए गए थे।
विभाग के अधिकारी के अनुसार गांव हयातपुर स्थित सेक्टर-94 गुरुग्राम-मानेसर मास्टर प्लान में ओपन स्पेस के लिए संरक्षित है, लेकिन इसके बावजूद साल 2010 से 2018 के बीच लगभग 10-12 एकड़ में अवैध रूप से बिना योजनाकार विभाग के लाइसेंस एवं भू-उपयोग परिवर्तन के 40 से अधिक वेयरहाउस का निर्माण कर दिया गया।
आरएस बाठ, डीटीपी एन्फोर्समेंट ने बताया कि ओपन स्पेस के लिए संरक्षित सेक्टर-94 में बने अवैध वेयरहाउस पर तोड़-फोड़ कार्रवाई की गई है। शाम तक लगभग 20 वेयरहाउस तोड़ दिए गए।