हरियाणा कला परिषद ने किया नाटक ‘सैंया भए कोतवाल’ का ऑनलाइन मंचन

गुरुग्राम : हरियाणा कला परिषद द्वारा विभिन्न कार्यक्रमों का साप्ताहिक के तौर पर ऑनलाइन प्रदर्शन भी किया जा रहा है। कला परिषद के निदेशक संजय भसीन का कहना है कि ऑनलाइन कार्यक्रमों के माध्यम से परिषद कला और संस्कृति का विस्तार करते हुए कलाकारों को मंच प्रदान कर रही है। इसी क्रम में कला परिषद ने उनके द्वारा निर्देशित सैंया भए कोतवाल नाटक का सफल मंचन किया।
परिषद के विकास शर्मा का कहना है कि हास्य व्यंग्य से भरपूर नाटक सैंया भए कोतवाल में व्यवस्था पर चोट पर करते हुए कलाकारों ने भ्रष्टाचार की पोल खोलने का कार्य किया। कलाकारों ने अपने अभिनय को बड़ी ही संजीदगी से निभाया। नाटक में कोतवाल की भूमिका में रंगकर्मी व प्राध्यापक शिवकुमार किरमच ने अपने अभिनय से सभी को लोटपोट कर दिया। हवलदार की भूमिका साजन कालरा व मैनावती की भूमिका पारुल कौशिक ने निभाई। राजा की भूमिका गौरव दीपक जांगड़ा ने निभाते हुए दर्शकों को खूब गुदगुदाया। अन्य कलाकारों चंचल शर्मा, आश्रय शर्मा, नितिन गंभीर का अभिनय भी शानदार रहा। नाटक में अनिल संदूजा का संगीत रहा। राजवीर राजू रिदम, हरमोहन, सिद्धार्थ सिद्धू, शुभम कल्याण, निकेता शर्मा, अनूप, नितिन, आकश दीप, मनीष डोगरा, रजनीश भनोट का भी नाटक मंचन में विशेष सहयोग रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *