बैंकर से शादी करेंगीं हरियाणा की मुक्केबाज पिंकी, रिंग सेरेमनी संडे को हिसार में !
गुरुग्राम : ओलंपिक पदक विजेता और 6 बार की विश्व चैंपियन मुक्केबाज एमसी मैरीकाम को रिंग में मात देने वाली हरियाणा की मुक्केबाज़ पिंकी जांगड़ा परिणय सूत्र में बंधने जा रही हैं। पिंकी जांगड़ा की शादी राजधानी दिल्ली के रहने वाले योगेश शर्मा के साथ तय हुई है। मुक्केबाज के एक करीबी दोस्त के अनुसार उनकी रिंग सेरेमनी रविवार को हरियाणा के हिसार में होगी। कोरोना वायर संक्रमण के चलते हिसार में होने वाली इस रिंग सेरेमनी में चंद मेहमान ही शामिल होने का अंदेशा है।
पिंकी की शादी योगेश शर्मा से होगी, जो राजधानी दिल्ली के रहने वाले हैं। शादी कब होगी? इसका भी एलान जल्द ही हो जाएगा। पिंकी के होने वाले पति योगेश शर्मा फिलहाल गुरुग्राम स्थित बैंक ऑफ अमेरिका में प्रोजेक्ट मैनेजर के पद पर कार्यरत बताये गए हैं।