मासूम बच्ची को जेसीबी ने कुचला, मौत !
फर्रुखनगर (नरेश शर्मा ) : फर्रुखनगर की बाला जी कॉलोनी में एक प्लाट का बेसमेंट खोद कर बेक जा रही तेज रफ्तार जेसीबी मसीन ने एक 13 वर्षीय बच्ची को कुचल डाला। उपचार के दौरान बच्ची ने दम तोड दिया। पुलिस ने मृतका बच्ची के पिता के बयान पर अज्ञात जेसीबी चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पोस्ट मार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया।
पुलिस को दिए बयान में नवीन पुत्र पूर्णमल निवासी बाला जी कॉलोनी फर्रुखनगर ने बताया कि वह महनत मजदूरी करता है। 4 दिसम्बर को दोपहर करीब दो बजे घर पर था। उसकी बेटी डोली उम्र 13 वर्ष जो की गली में खेल रही थी। जब वह गली में गया तो देखा कि एक जेसी मशीन को उसका चालक तेज व लापरवाही तरीके से बेक चला कर ला रहा था। चालक कानों में फोन की लीड लगाए हुए थे। उसके शोर मचाने के बाद भी जेसीबी को नहीं रोका और मेरी बेटी डोली के उपर पिछला टायर चढ़ा दिया। जेसीबी चालक मौके से मसीन छौड कर फरार हो गया। वह कॉलोनी में ही एक प्लाट में बेसमेंट खोद क वापिस जा रहा था। उपचार के दौर डोली ने दम तोड दिया।