सेना में भर्ती 19 नवंबर से रोहतक में

रोहतक : भारतीय सेना में भर्ती होने का एक और मौका हरियाणा के युवाओं को मिलने जा रहा हैं। भारतीय सेना ने मुख्यालय भर्ती क्षेत्र के तत्वावधान में एक भर्ती अधिसूचना जारी की है जिसके अनुसार यह भर्ती रोहतक के राजीव गांधी खेल परिसर में दिनांक 19.11.2020 से 26.11.2020 तक की जाएगी।  हरियाणा के जिला रोहतक, झज्जर, सोनीपत और पानीपत से भारतीय सेना में योग्य उम्मीदवारों को भर्ती करने के लिए इस भर्ती का आयोजन किया जा रहा है। योग्य उम्मीदवार 20.09.2020 से 03.11.2020 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
अन्य विवरण जैसे शैक्षणिक योग्यता, आयु सीमा, चयन प्रक्रिया और आवेदन कैसे करें नीचे दिए गए है। सामान्य ड्यूटी के लिए: 01.10.1999 से पहले और 01.04.2003 के बाद का जन्म ना हो। सोल्जर क्लर्क एंड ट्रेड्समैन: 01.10.1997 से पहले और 01.04.2003 के बाद का जन्म ना हो।
सोल्जर जनरल ड्यूटी के लिए: एसएसएलसी / मैट्रिक कुल में 45% अंकों के साथ और प्रत्येक विषय में 33% अंक जरुरी हैं। सोल्जर क्लर्क के लिए: इंटरमीडिएट (10 + 2) कुल 60% अंकों के साथ और प्रत्येक विषय में न्यूनतम 50% अंकों के साथ उत्तीर्ण हो।
कक्षा 12 वीं में अंग्रेजी और गणित / लेखा / पुस्तक में 50% अंक होना अनिवार्य है। सोल्जर ट्रेड्समेन (10 वीं) के लिए: 10 वीं पास कुल प्रतिशत में कोई वजीफा नहीं है, लेकिन प्रत्येक विषय में न्यूनतम 33% अंक होना चाहिए। फीस: आवेदकों के लिए कोई आवेदन शुल्क नहीं है। चयन प्रक्रिया: चयन फिजिकल फिटनेस टेस्ट, फिजिकल मेजरमेंट, मेडिकल टेस्ट और लिखित टेस्ट में प्रदर्शन के आधार पर होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *