विश्वासघात को स्वीकार नहीं करता देश का किसान : सुरजेवाला

कैथल : कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव व राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने मंगलवार को अपने आवास पर कार्यकर्ताओं से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने मोदी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि देश का किसान विश्वासघात को स्वीकार नहीं करता और न ही न माफ करता है। काशी की पवित्र धरती पर जाकर 62 करोड़ किसान-मजदूरों को बरगलाने की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जो कोशिश की है उसने एक बार फिर किसान और उसकी मेहनत का अपमान किया है। प्रधानमंत्री मरहम लगाना तो दूर किसान को घाव पर घाव दिए जा रहे हैं। सुरजेवाला ने कहा कि आखिर अहंकारी मोदी सरकार ने सात दिन बाद किसानों को बातचीत के लिए बुला ही लिया। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार तीनों काले कानून सस्पेंड करे, पराली पर जुर्माने का कानून सस्पेंड करे व किसानों पर दर्ज किए गए सभी मुकदमे वापस ले। करनाल व हरियाणा में हुए शराब घोटाले को लेकर सुरजेवाला ने मनोहर व दुष्यन्त चौटाला पर प्रहार करते हुए कहा कि सीएम की खुद की विधानसभा में ही नाक के नीचे शराब का गोरखधंधा चला।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *