कैंसर के चौथे स्टेज जैसा है कांग्रेस का हाल : डा.अशोक तंवर

फरीदाबाद : कांग्रेस के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष व पूर्व सांसद डा.अशोक तंवर ने अपनी पूर्व पार्टी का हाल कैंसर के चौथे स्टेज जैसा बताया है। डा.तंवर के अनुसार जिस तरह इस रोग के बढ़ने पर शरीर के सारे अंग काम करना बंद कर देते हैं और डाक्टर कभी भी रोगी को मृत घोषित कर देते हैं। ऐसे ही कांग्रेस का अस्तित्व भी खत्म होने को है। डा.अशोक तंवर किसान नेता सत्यवीर डागर की पुत्री डा.दीपिका की शादी में आए हुए थे।
पूर्व प्रदेशाध्यक्ष गत विधानसभा चुनावों के दौरान टिकट बंटवारे को लेकर नाराज होने पर कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता से भी इस्तीफा दे चुके हैं। बिहार चुनाव में पार्टी के खराब प्रदर्शन और उसके बाद शीर्ष नेतृत्व पर वरिष्ठ नेताओं गुलाम नबी आजाद द्वारा वीआइपी कल्चर को बदलने की जरूरत जैसे बयान व कपिल सिब्बल द्वारा कांग्रेस को प्रभावी विकल्प नहीं मानने और सवाल उठाने के मुद्दे पर दैनिक जागरण से बातचीत में डा.अशोक तंवर ने कहा कि कुछ नेता भाजपा से मिले हुए हैं और इस बात को उन्होंने हरियाणा विधानसभा चुनाव में टिकट वितरण के समय भी कहा था, पर उनकी नहीं सुनी गई। अपनी चोट दिखाते हुए पूर्व प्रदेशाध्यक्ष ने कहा कि इसके बदले उन पर व समर्थकों पर चटाई-खाट रैली में हमला किया गया, जबकि समर्पित कार्यकर्ताओं के साथ ईमानदारी से अपने खून-पसीने से कांग्रेस पार्टी को सींचने का काम किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *