युवक की मौत का कारण साबित हुई साढ़े चार हजार की उधार

-नहीं लौटा पाया तो कर ली आत्महत्या
-देनदार के खिलाफ मामला दर्ज़
फरीदाबाद : महज 4500 रुपयों की उधारी नहीं चुकाने से आहत एक युवक ने अपनी जान दे दी। पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवाकर इस संबंध में एक व्यक्ति के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में मामला दर्ज किया है।
मिली जानकारी के अनुसार मूलरूप से बंदायू उत्तरप्रदेश निवासी व हाल में किराए पर रहने वाले रमेश की पुत्री अनीता ने पुलिस में शिकायत दी कि उसका 23 वर्षीय छोटा भाई मनोज मोटर साईकिल पर किसी निजी काम के लिए मैंने मार्किट भेजा था, जोकि सुमित यादव पुत्र विक्रम यादव निवासी सराय ख्वाजा फरीदाबाद मेरे भाई मनोज से 4500 रुपये मांगता था। रुपये न देने पर सुमित यादव ने उसके भाई मनोज की मोटरसाइकिल खड़ी कर ली। मेरा भाई मनोज वापिस बिना मोटर साईकिल के घर आया औऱ बिना बताए घर से चला गया फिर मैंने कुछ समय पश्चात अपने भाई मनोज के दोस्त अमन यादव से फोन करके मनोज के बारे में पूछा तो अमन यादव ने बताया कि सुमित यादव 4500 के चक्कर में तेरे भाई मनोज से मोटर साइकिल तुम्हारी अपने घर खङी कर ली है जो मैं तुरन्त अपने घर से 4500 रुपये लेकर अमन यादव से मिली औऱ उसे 4500 रुपये सुमित यादव को वापिस लौटा हमारी मोटर साईकिल घर लाकर खङी कर दी। अगले दिन मनोज अचानक घर से गायब हो गया, जब वह उसे तलाशते तलाशते पलवल के पास आगरा नहर पर पहुंचे जहां पर किनारे पर एक लाश मिली, जो कि मनोज की निकली। सुमित यादव के 4500 रुपये का बार-बार दबाव बनाने के कारण मेरे भाई मनोज ने मानसिक तनाव में आकर अपनी जान दे दी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *