समाजवादी पार्टी के पूर्व राज्य मंत्री संदीप शुक्ला आम आदमी पार्टी में शामिल
नई दिल्ली : उत्तर प्रदेश में जमीन तलाशने में जुटी आम आदमी पार्टी (आप) दूसरे दलों के नेताओं को साथ लाने की कवायद में जुटी है। सोमवार को आम आदमी पार्टी ने सपा के पूर्व राज्य मंत्री संदीप शुक्ला को आप की सदस्यता दिलाई। दिल्ली स्थित पार्टी मुख्यालय में प्रदेश प्रभारी और आप के राज्य सभा सांसद संजय सिंह ने उन्हें पार्टी की सदस्यता दिलाई।
संजय सिंह ने कहा कि यूपी में पार्टी के साथ जुड़ने वालों का सिलसिला जारी है। विभिन्न राजनीतिक दलों, सामाजिक संगठनों से लोग केजरीवाल सरकार की नीतियों से प्रभावित होकर पार्टी से जुड़ रहे है। दिल्ली में आम आदमी पार्टी सरकार ने जिस तरह शिक्षा, बिजली, पानी और स्वास्थ्य के क्षेत्र में काम किया है उससे सभी प्रभावित है। आज उसी कड़ी में उत्तर प्रदेश की राजनीति से जुड़े समाजवादी पार्टी की उत्तर प्रदेश सरकार के समय राज्य मंत्री पद पर रह चुके संदीप शुक्ला आम आदमी पार्टी के साथ जुड़ रहे है। मैं उनका पार्टी में दिल से स्वागत करता हूं।
संदीप शुक्ला आप की सदस्यता लेने पर कहा कि वह मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की नीतियों से प्रभावित होकर साथ आएं है। उन्होंने कहा कि जिस तरह गरीबों, किसानों, दलितों का शोषण हो रहा है। सरकार की तानाशाही नीतियां जबरदस्ती थोपी जा रही है, देश में हर व्यक्ति उसका विकल्प तलाश रही है। मुझे लगता है कि देश में यदि भाजपा का कोई विकल्प नजर आता है, तो वह केवल आम आदमी पार्टी ही है। उन्होंने कहा कि मैं उत्तर प्रदेश से आता हूं। जिस प्रकार से भाजपा ने उत्तर प्रदेश में सांप्रदायिकता का माहौल बनाया हुआ है, उस भाजपा के खिलाफ मैं आम आदमी पार्टी के साथ मिलकर लडेंगे।