राहत : दिल्ली में 22 दिनों के बाद कोरोना के नए केस पांच हजार से कम

नई दिल्ली : दिल्ली में 22 दिनों के बाद शनिवार को पांच हजार से कम कोरोना संक्रमण के नए केस सामने आए हैं। इससे पहले 7 नवंबर को पांच हजार से कम मामले सामने आए थे। 7 नवंबर के बाद से लगातार यह संख्या बढ़ रही थी।
शनिवार को स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में 69051 लोगों की कोरोना जांच की गई थी, जिसमें से 4998 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए। जबकि पिछले 24 घंटों में संक्रमण के चलते 89 लोगों ने अपनी जान गवांई है। यह आंकड़ा कई दिनों बाद कम हुआ है।
राहत की बात यह रही है कि 6512 लोग संक्रमण को मात देकर अपने घर लौटे हैं। जिन्हें अस्पताल ओर कोरोना केयर सेंटरों से अपने घर भेजा गया है। ऐसे में अब दिल्ली में 36578 एक्टिव केस मौजूद हैं। इसमें से 22349 लोग अपने घरों में रहकर अपना उपचार कर रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार दिल्ली में अभी तक कोरोना के 561742 मामले सामने आ चुके हैं और 516166 लोग संक्रमण को मात दे चुके हैं। जबकि मृतकों की संख्या 8998 पहुंच चुकी है। फिलहाल दिल्ली में 6173209 लोगों की कोरोना जांच की जा चुकी है। पिछले 24 घंटे में आरटीपीसीआर 33147 और एंटीजन जांच 35904 की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *