युवती कर रही थी ब्लैकमेल, बैंककर्मी ने जहर खाकर दी जान
गुरुग्राम: युवती की ब्लैकमेलिंग से परेशान पूर्व फौजी के भाई की जहरीला पदार्थ खाने से मौत हो गई। सूचना मिलते ही बिलासपुर थाना पुलिस ने शव कब्जे में लेने के बाद पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
बोहड़ाकलां निवासी पूर्व फौजी मंदीप सिंह ने बताया कि उनका भाई संदीप (42) एक बैंक के वसूली विभाग में कार्यरत था। पिछले करीब तीन दिन से संदीप काफी परेशान था। 28 नवंबर की रात को संदीप घर के आंगन में आकर गुमसुम बैठ गया। मंदीप ने जब इस बारे में पूछा तो उसने बताया कि साक्षी नाम की युवती से उसकी दोस्ती थी। युवती ने उसे अपने जाल में फंसा लिया था और उससे लगातार रुपये ऐंठ रही है। कई दिनों से उसकी ब्लैकमेलिंग काफी बढ़ गई है और उसने परेशान होकर जहरीला पदार्थ निगल लिया। इसके बाद उसे हेलीमंडी स्थित निजी अस्पताल ले जाया गया, मगर उसकी हालत गंभीर हो जाने पर उसे रेवाड़ी के निजी अस्पताल ले जाया गया। जहां इलाज के दौरान संदीप ने दम तोड़ दिया। इस दौरान उसकी जेब से सुसाइड नोट मिला जिसमें उसने अपनी मौत का जिम्मेदार साक्षी को ठहराया।