निकिता हत्याकांड : तौसीफ के परिवार के सदस्यों को गिरफ्तार कर सकती है पुलिस

फरीदाबाद: दो साल पहले हुए निकिता के अपहरण मामले की जांच में जुटी एसआइटी आरोपी तौसीफ के परिवार से सदस्यों को गिरफ्तार कर सकती है। जांच कर रही टीम ने इस मामले में परिवार के लोगों को षड्यंत्र में शामिल होने की बात का खुलासा किया है। केस की दोबारा जांच कर रही एसआइटी ने तौसीफ को तीन दिन की रिमांड पर लिया था। उससे पूछताछ की गई। रिमांड अवधि खत्म होने के बाद उसे जेल भेज दिया गया है।
सूत्रों के मुताबिक, तौसीफ ने एसआइटी को बताया कि साल 2018 मे निकिता का अपहरण कर वह अपने घर लेकर गया था। इसके अलावा उसने कुछ अन्य नाम भी बताए हैं जिन्होंने अपहरण की पूरी साजिश में उसका साथ दिया था। फिलहाल, एसआइटी उन नामों को उजागर नहीं कर रही है, लेकिन यह स्पष्ट है कि जल्द ही एक या दो लोग गिरफ्तार होंगे। इनकी गिरफ्तारी के बाद ही एसआइटी इस मामले में चार्जशीट तैयार करेगी। गौरतलब है कि 26 अक्तूबर को तौसीफ ने बीकॉम अंतिम वर्ष की छात्रा निकिता की बल्लभगढ़ के अग्रवाल कॉलेज के सामने गोली मारकर हत्या कर दी थी। निकिता के परिजनों ने तौसीफ द्वारा निकिता के अपहरण की बात कही थी। जिसका केस दर्ज होने के बाद तौसीफ के परिजनों ने दबाव डालकर उनसे अदालत में हलफनामा दिलाकर केस बंद करा दिया था। अब एसआइटी उस मामले की दोबारा से जांच कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *