जाम के चलते अस्पताल नहीं पहुंच पाई एंबुलेंस, बीमार ग्रामीण की रास्ते में मौत
डबवाली : किसान आंदोलन के कारण सरकार द्वारा सील हुई सीमा ने एक बीमार ग्रामीण का जीवन छीन लिया। मृतक डबवाली के गांव जोगेवाला का रहने वाला था। बुधवार शाम को उसकी तबीयत बिगड़ गई तो परिजनों ने एंबुलेंस बुलाई। एंबुलेंस से ही पंजाब सीमा स्थित एक चिकित्सक के पास ले जाया जा रहा था। मलोट हाईवे पर पुलिसकर्मी ने एंबुलेंस को रेलवे ओवरब्रिज से जाने का मार्ग दिखाया।
एंबुलेंस पंजाब सीमा पर पहुंची तो आगे बेरिकेड्स थे। किसी ने मार्ग नहीं खोला तो एंबुलेंस लौट गई। आरयूबी के रास्ते से जाने का प्रयास किया तो जाम में फंस गई। भूमिगत पुल पर जाम की स्थिति तो जैसे-जैसे चालक ने एंबुलेंस को रेलवे स्टेशन रोड की ओर घुमा लिया ताकि मुख्य बाजार के रास्ते संबंधित अस्पताल तक पहुंचा जा सकें। आगे कालोनी रोड रेलवे फाटक बंद था। वहां पहुंचते ही बीमार व्यक्ति ने दम तोड़ दिया। एंबुलेंस चालक कुलवंत ने बताया कि सीमा सील होने के कारण परेशानी आई। मरीज की हालत ज्यादा खराब थी। उसे समय पर उपचार मिल जाता तो जान बच सकती थी।