भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने किया किसान आंदोलन के समर्थन का ऐलान, किसान नेताओं की गिरफ्तारी का किया विरोध

कहा- किसान मसीहा चौ. छोटू राम की जयंती पर किसानों के साथ ज्यादती और दुर्व्यवहार करना निंदनीय
सरकार की किसान और कोरोना दोनों ही नीतियां विफल- हुड्डा
चंडीगढ़ः किसानों के मसीहा चौधरी छोटू राम जी के जन्मदिन पर किसानों के साथ ज्यादती और दुर्व्यवहार दुर्भाग्यपूर्ण है। ये कहना है कि पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा का। हुड्डा चंडीगढ़ में कांग्रेस विधायक दल की बैठक लेने के बाद पत्रकारों को संबोधित कर रहे थे। इस मौक़े पर उन्होंने तीन कृषि क़ानूनों के ख़िलाफ़ किसान आंदोलन कर रहे नेताओं की गिरफ्तारी को ग़लत बताया। क्योंकि देश के हर नागरिक को शांतिपूर्ण तरीक़े से अपनी मांग उठाने और आंदोलन करने का अधिकार है। किसानों की जायज़ मांगों को इस तरह से दबाया नहीं जा सकता। नेताओं को रात में सोते हुए घरों से गिरफ्तार करना किसी भी सूरत में सही नहीं ठहराया जा सकता। इसलिए सरकार को जल्द से जल्द गिरफ्तार नेताओं को रिहा करना चाहिए।
भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने किसानों की मांग का समर्थन करते हुए कहा कि एमएसपी की गारंटी के बिना नए क़ानून किसानहित में नहीं है। इसके लिए कांग्रेस अगले विधानसभा सत्र में एपीएमसी एक्ट (कृषि उत्पाद मार्किट कमेटी क़ानून) में संशोधन का प्रस्ताव लेकर आएगी। पिछली बार सरकार ने 15 दिन पहले प्रस्ताव ना मिलने का बहाना बनाकर संशोधन करने से इंकार कर दिया था। इसलिए इस बार सत्र से एक महीना पहले ही एमएसपी की गारंटी देने और एमएसपी से कम रेट पर फसल की ख़रीद करने वाले को सज़ा के प्रावधान वाला प्रस्ताव भेज दिया जाएगा। हुड्डा ने कहा कि बिना क़ानून बने ये सरकार किसानों को एमएसपी नहीं देने वाली। आज भी मंडियों में धान और बाजरा के किसान एमएसपी से वंचित हैं। मक्का, कपास, सरसों और अन्य फसलों की ख़रीद में भी सरकार द्वारा किए जा रहे एमएसपी देने के दावे खोखले साबित हुए थे।
नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि बीजेपी-जेजेपी सरकार की किसान और कोरोना दोनों ही नीतियां पूरी तरह विफल है। सरकार की नीतियों का ही नतीजा है कि आज किसान सड़कों पर उतरकर आंदोलन करने के लिए मजबूर हैं तो वहीं सरकार के कुप्रबंधन की वजह से कोरोना के मामले फिर से बढ़ने लगे हैं। अगर सरकार कोरोना पर रोक लगाने के लिए गंभीर है तो विपक्ष उसका हर संभव सहयोग करने के लिए तैयार है। इससे पहले लॉकडाउन में भी हमने महामारी के ख़िलाफ़ लड़ाई में सरकार का सहयोग किया था। बावजूद इसके आजतक सरकार के पास कोरोना को लेकर कोई स्पष्ट रणनीति नहीं है। ऐसे में लोगों को अपने स्तर पर सावधानी बरतने की ज्यादा ज़रूरत है। हुड्डा ने कहा कि सभी को कोरोना संबंधित गाइडलाइंस की सख्ती से पालना करनी चाहिए और बिना मास्क के घर से बाहर नहीं निकलना चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *