लॉकडाउन के दौरान 660 करोड़ रुपये से अधिक की शराब गटक गए हरियाणा वाले

-छह महीनों में कुल 3503 करोड़ 93 लाख 27 हजार 587 रुपये का राजस्व जुटाया
चंडीगढ़ : हरियाणा की नई एक्साइज पॉलिसी से सरकार को हो रही कमाई लॉकडाउन के दौरान प्रदेश में हुए शराब घोटाले पर भारी पड़ रही है। लगातार दूसरी तिमाही में एक्साइज डिपार्टमेंट ने मुनाफा कमाया है। 6 मई से लेकर 18 नवंबर तक के छह महीनों के पीरियड में विभाग ने पिछले वर्ष के छह महीनों के मुकाबले 660 करोड़ रुपये अधिक जुटाए हैं। एक्साइज डिपार्टमेंट का कलेक्शन ट्रैक अगर इसी तरह से चला तो सरकार एक्साइज पॉलिसी में रखे गए राजस्व जुटाने के टारगेट को तो पूरा करेगी ही, बल्कि लगभग 25 प्रतिशत अधिक राजस्व इस बार आ सकता है। कोरोना काल में इसे अच्छा संकेत माना जा सकता है।
खट्टर सरकार के पहले कार्यकाल में जब 2019-20 के लिए पूर्व वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु ने नई एक्साइज पॉलिसी जारी की थी तो उस समय लगभग 6600 करोड़ रुपये राजस्व जुटाने का लक्ष्य रखा गया था। 31 मार्च, 2020 तक विभाग को लगभग 6500 करोड़ रुपये का राजस्व हासिल हुआ था। इस लिहाज से सरकार लक्ष्य को हासिल करने में कामयाब रही थी। खट्टर पार्ट-।। में आबकारी मंत्री होने के नाते डिप्टी सीएम दुष्यंत सिंह चौटाला ने मार्च में 2020-21 की एक्साइज पॉलिसी जारी की थी। पॉलिसी पहली अप्रैल से लागू होनी थी, लेकिन 23 मार्च से लॉकडाउन लगने की वजह से पॉलिसी 6 मई से प्रदेश में लागू हुई। नई पॉलिसी में 7500 करोड़ रुपये का राजस्व जुटाने का लक्ष्य रखा गया। अभी तक विभाग द्वारा 4164 करोड़ 66 लाख 43 हजार 460 रुपये का राजस्व जुटाया जा चुका है।
वहीं पिछले साल दो तिमाही यानी छह महीनों में कुल 3503 करोड़ 93 लाख 27 हजार 587 रुपये का राजस्व जुटाया गया था। पिछले वर्ष की तुलना में अभी तक विभाग 660 करोड़ 73 लाख 15 हजार 873 रुपये अतिरिक्त जुटा चुका है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *