सरकारी जमीन दिखा बेच दिए फ्लैट, ओमैक्स कंपनी के सीएमडी और डायरेक्टरों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज

मोहाली : ओमैक्स कंपनी के सीएमडी और डायरेक्टरों के खिलाफ मोहाली पुलिस ने धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है। आरोप है कि उक्त आरोपितों ने सरकारी जमीन पर फ्लैट बना कर शिकायतकर्ता को बेच दिए। न्यू चंडीगढ़ के अधीन आते मुल्लांपुर थाने में ओमैक्स कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर रोहतांश गोयल, डायरेक्टर भूपिंदर सिंह, डायरेक्टर कमल किशोर गुप्ता के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। आरोपितों के खिलाफ यह मामला जिला रोपड़ निवासी मनप्रीत सिंह की शिकायत पर दर्ज किया गया है।
मनप्रीत सिंह ने बताया कि ओमैक्स कंपनी की ओर से ग्रेटर मोहाली एरिया डेवलपमेंट अथॉरिटी (गमाडा) की उस जमीन पर फ्लैट दिखा कर बेच दिए जोकि अभी सरकारी जमीन है। इस जमीन का अभी चेंज ऑफ लैंड यूज (सीएलयू) भी नहीं हो रखा है। मनप्रीत सिंह ने ये शिकायत मोहाली के एसएसपी को दी। इसके बाद मामले की जांच डीएसपी खरड़ को सौंपी गई। डीएसपी खरड़ की ओर से सभी जरूरी दस्तावेज गमाडा से लिए गए। जांच में पाया गया कि जिस जमीन पर फ्लैट बता कर मनप्रीत सिंह को बेच गए ओमैक्स उस पर फ्लैट बेच ही नहीं सकता। जिसके बाद ओमैक्स के सीएमडी और डायेक्टरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *