स्मार्ट सिटी फरीदाबाद को नए साल में मिलेगी मेट्रो कैंसर अस्पताल की सौगात

फरीदाबाद : स्मार्ट सिटी फरीदाबाद को नए साल में मेट्रो कैंसर अस्पताल की सौगात मिलेगी। इस अस्पताल में विश्वस्तर की स्वास्थ्य सुविधाएं होंगी। इससे शहरवासियों को और दिल्ली-एनसीआर में रहने वाले लोगों को कैंसर के इलाज के लिए विदेश नहीं जाना पड़ेगा। कैंसर अस्पताल का निर्माण छह महीने में पूरा कर लिया जाएगा। विश्व विख्यात हृदय रोग विशेषज्ञ पद्म भूषण, पद्म विभूषण एवं डॉ. बीसी रॉय नेशनल अवॉर्ड से सम्मानित व मेट्रो अस्पताल समूह के चेयरमैन डॉ. पुरूषोत्तम लाल ने मंगलवार को सेक्टर-16 स्थित मेट्रो अस्पताल में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में यह जानकारी दी। इससे पहले उन्होंने फरीदाबाद मेट्रो अस्पताल को पूर्ण रूप से टेकओवर किया। गौरतलब है कि फरीदाबाद मेट्रो अस्पताल में हिस्सेदारी को लेकर डॉक्टर एसएस बंसल और डॉ. पुरूषोत्तम लाल के बीच विवाद चल रहा था। बहरहाल, अब डॉ. पुरूषोत्तम लाल ने फरीदाबाद मेट्रो को अपनी अधीन ले लिया है।
डॉ. पुरूषोत्तम लाल ने कहा कि नेताओं से लेकर नामचीन लोग उपचार के लिए गुरुग्राम, दिल्ली के अस्पतालों का रुख करते हैं, लेकिन उनकी कोशिश है कि फरीदाबाद को मेडिसिटी के रूप में विकसित किया जाए। उन्होंने कहा कि देश ही नहीं विश्व स्तर पर भी फरीदाबाद को बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं के लिए जाना जाएगा। उन्होंने कहा कि मेट्रो अस्पताल समूह के देशभर में 12 अस्पताल हैं। मेट्रो समूह का पहला अस्पताल मेट्रो हृदय संस्थान नोएडा में 1997 में स्थापित किया गया था। उन्होंने कहा कि मेट्रो अस्पताल एवं हृदय संस्थान फरीदाबाद का एक आधुनिक एवं अग्रिम अस्पताल है, जहां आज भी विदेशी मरीजों के साथ-साथ फरीदाबाद दिल्ली एनसीआर, उत्तरप्रदेश, हरियाणा सहित अन्य राज्यों से आने वाले मरीजों को विश्वस्तरीय स्वास्थ्य सेवाएं मुहैया करवाई जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *