गुरुग्राम में फिर बेकाबू हुआ कोरोना

-पीडि़तों की बढ़ती संख्या ने तोड़े सभी रिकॉर्ड
-जहां से शुरु की थी कोरोना की जंग, उसी ओर अग्रसर है गुरुग्राम
गुरुग्राम : कोरोना महामारी प्रदेश में विकराल रुप धारण करती जा रही है। प्रतिदिन प्रदेश के हर जिले में कोरोना पीडि़तों की संख्या ने 12 दिनों में ही अगस्त माह का रिकॉर्ड तोड़ डाला है। गुरुग्राम में फिर से कोरोना बेकाबू होता नज़र आने लगा है | यहाँ प्रतिदिन गुडग़ांव में ही कोरोना संक्रमितों की संख्या 200 से लेकर 300 से भी ऊपर आ रही है। कोरोना संक्रमण से स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या भी प्रभावित हुई है। कोरोना सामूहिक फैलाव का रुप धारण करता जा रहा है। कोई भी ऐसा विभाग नहीं बचा है, जिसके कर्मी कोरोना पॉजिटिव न मिले हों। बिजली निगम के 2 कार्यकारी अभियंता भी कोरोना की चपेट में आए बताए जा रहे हैं।
हालांकि जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग कोरोना को नियंत्रित करने में जुटा है। प्रतिदिन कोरोना जांच शिविरों का शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में आयोजन किया जा रहा है, ताकि कोरोना संक्रमितों का पता लगाया जा सके और उनको उपचार दिया जा सके। कोरोना जांच के लिए सैंपल लेने की संख्या भी बढ़ा दी गई है। स्वास्थ्य विभाग आम लोगों से भी आग्रह कर रहा है कि हर व्यक्ति को अपने स्वास्थ्य का खुद बचाव करना होगा और इस बचाव से ही कोरोना को मात दी जा सकती है। 3 अगस्त को प्रदेश में सबसे कम 826 कोरोना संक्रमित थे, लेकिन अब फिर से बढक़र 2100 से भी अधिक हो गए हैं। आमजनता को सामाजिक दूरी पसंद नहीं आ रही है। सामाजिक दूरी की पूरी तरह से धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। लोग लापरवाह हो चुके हैं। गुरुग्राम जिला जुलाई व अगस्त माह में कोरोना की रफ़्तार रोकने में सबसे बेहतर साबित हुआ था। जिले मे जुलाई माह में कोरोना के मरीजों की संख्या सबसे कम रही, जबकि स्वस्थ होने वाले मरीज अधिक रहे। जुलाई में ही 3720 नए मरीज आए, जबकि 4022 कोरोना संक्रमित स्वस्थ भी हो गए। इसी प्रकार अगस्त माह में 2850 नए मरीज आए थे तो 2807 स्वस्थ भी हो गए थे, लेकिन सितम्बर के माह में बढ़ते कोरोना संक्रमितों ने सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। बढ़ते कोरोना संक्रमितों की संख्या से उद्यमी व उनके पास काम करने वाले कर्मी भी परेशान हो उठे हैं। उद्यमियों ने अपने कर्मियों की कोरेाना जांच कराने के आदेश भी जारी किए हुए हैं। कर्मी अपनी जांच रिपोर्ट लेकर ही अपनी ड्यूटी पर पहुंच रहे हैं। उद्यमियों का मानना है कि यदि कोई कोरोना संक्रमित है तो उसका उपचार कराया जाएगा, ताकि अन्य लोग कोरोना की चपेट में न आ सकें। अनलॉक-4 के 13वें दिन रविवार को शहर के मुख्य सदर बाजार में लोगों की अच्छी-खासी भीड़ दिखाई दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *