बरोदा में किसान, गरीब, मजदूर एवं छोटे व्यापारी की जीत : बलराज कुंडू
सोनीपत : महम से निर्दलीय विधायक चौ. बलराज कुंडू ने कहा है कि बरोदा उपचुवाव में किसी पार्टी की जीत नहीं हुई बल्कि किसान, गरीब, मजदूर एवं छोटे व्यापारी की जीत है।
उन्होंने कहा है कि बरोदा चुनाव में भाजपा की हार केंद्र सरकार को 3 कृषि काले कानूनों के खिलाफ एक संदेश है। उन्होंने कहा है कि केंद्र सरकार इस हार को देखते हुए तीनों कृषि कानून को वापस ले। उन्होंने कहा है कि जो भी पार्टी ने किसान, मजदूर का पेट काटने का काम किया है उस राजनीतिक पार्टी का हमेशा के लिए पतन हुआ है। यही कारण है कि भाजपा का भी पतन निश्चित है। उन्होंने कहा है कि सीएम एवं डिप्टी सीएम को बरोदा उपचुनाव में हार के बाद अपने अपने पद से इस्तीफा देना चाहिए। उन्होंने कहा है कि भाजपा सरकार में जितने भी बड़े घोटाले हुए है। उन्होंने सभी घोटालों को ठोस सबूतों के आधार पर उठाया था। इसके बाद सीएम मनोहर लाल से घोटालों की निष्पक्ष जांच करवाने की मांग की थी, लेकिन घोटालोंबाजों की जांच नहीं हुई। बल्कि उनकी आवाज दबाने के लिए सरकार द्वारा उनपर ही उल्टा मेरे ऊपर ही झूठे मुकदमे दर्ज करवा दिए गये।