हरियाणा में पटाखों की बिक्री पर रोक
चंडीगढ़: कोरोना संक्रमण को देखते हुए हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर ने इस बार दीपावली पर पटाखों की बिक्री पर रोक लगाने का ऐलान किया है। विधानसभा सत्र के बाद मीडिया से रूबरू हुए सीएम ने कहा कि दीपावली पर कहीं भी पटाखों के स्टॉल लगाने की अनुमति नहीं होगी। पटाखों की अगर बिक्री की जाती है और दीपावली पर पटाखे चलाए जाते हैं तो इससे न केवल सोशल डिस्टेंसिंग खत्म होगी बल्कि संक्रमण और प्रदूषण का भी खतरा होगा। चंडीगढ़ में भी पटाखों की बिक्री और इस्तेमाल पर प्रतिबंध लगा दिया गया है।