विशाल चौहान बने पटौदी बार एसोसिएशन के प्रधान

फर्रूखनगर (नरेश शर्मा) : पटौदी उपमंडल में शुक्रवार को पटौदी बार एसोसिएशन के चुनाव समपन्न हुए जिनमे विशाल चौहान प्रधान बने। इस अवसर विजेता पदाधिकारियों को वकिलों ने बधाई दी।
चुनाव अधिकारी अधिवक्ता मनोज शर्मा ने इस बार के चुनाव के परिणाम के बारे में बताया कि पटौदी बार एसोसिएशन में कुल वोट 363 जिसमें से कुल 341 वोट डाले गए। अध्यक्ष पद का चुनाव में विशाल चौहान को 194 वोट मिले जबकि उनके निकटम प्रतिद्ंदि विजय यादव को 139 वोट मिले व अनिल यादव को मात्र 6 वोट मिले। उप प्रधान धर्मपाल जांघू निर्विरोध चुने गए। सचिव पद के लिए राजेश राव को 199 वोट मिले। संदीप यादव को 21 वोट मिले व सतीश भरद्वाज को 129 वोट मिले। कोषाध्यक्ष पद के लिए राजेश कुमार को 198 वोट मिले, जय प्रकाश सोलंकी को 136 वोट मिले। इसके अलावा सह सचिव भूपेंद्र निर्विरोध चुने गए।
चुनाव प्रकिया के तहत किसी प्रकार की गड़बड़ी से निपटने के लिए प्रशासन चुस्त दिखाई दिया। बार के पूर्व सचिव ऐडवोकेट सुधीर मुदगिल ने बताया कि 2013 में पटौदी कोर्ट का गठन किया गया था जिसके बाद से तब से लेकर पहले दो वर्ष तक सर्व सम्मति से चुनाव होते रहे। परन्तु तीसरे वर्ष में जब सर्वसम्मति नहीं बनी तो बार के लिखित संविधान के नियमों के अनुसार चुनाव होने लगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *