निकिता हत्याकांड : आरोपियों को फांसी के फंदे तक ले जा सकते हैं एसआईटी के 25 सबूत

फरीदाबाद : बल्लभगढ़ में हुए बीकॉम अंतिम वर्ष की छात्रा निकिता तोमर हत्याकांड में जांच कर रही एसआईटी ने 25 ऐसे मजबूत सबूत जुटाए हैं जोकि आरोपियों को सीधे फांसी के फंदे तक ले जा सकते हैं। इन साक्ष्यों में मुख्य रूप से घटना स्थल की सीसीटीवी की फुटेज, वारदात में इस्तेमाल हुआ तमंचा, आरोपियों के हाथ में लगा गन पाउडर, आरोपियों के कपड़ों के साथ ही उनकी कार की फोरेंसिक रिपोर्ट को शामिल किया गया है। निकिता हत्याकांड के 11वें दिन ही एसआईटी ने अपनी चार्जशीट पूरी कर ली। बृहस्पतिवार को इस चार्जशीट को जिला न्यायवादी के सामने पेश किया गया। जिला न्यायवादी ने चार्जशीट को कोर्ट के लिए फारवर्ड कर दिया है। ऐसे में अब शुक्रवार को एसआईटी इस मामले की चार्जशीट कोर्ट में दाखिल करने की तैयारी में है। अपनी इस चार्जशीट में एसआईटी ने 25 पुख्ता साक्ष्यों के साथ ही 70 लोगों को गवाह बनाया है। करीब एक हजार पेज की चार्जशीट इस पूरे मामले को शीशे की तरह साफ कर देगी। जांच टीम ने पूरी प्रक्रिया को जल्द से जल्द पूरी करने के लिए दो साल पहले हुए अपहरण कांड को इस केस में शामिल नही किया है। उनकी जांच व कार्रवाई अलग से की जा रही है। हालांकि चार्जशीट में पुराने केस को भी आधार बनाया जा रहा है। मामला काफी चर्चित होने के कारण जांच टीम इसकी चार्जशीट को दाखिल करने में समय नही गंवाना चाहती थी। इस केस में जांच टीम ने हत्या के दिन निकिता के भाई नवीन द्वारा दी गई शिकायत के आधार पर दर्ज की गई एफआईआर को ही आधार बनाया है। इसमें अलग से कुछ नही जोड़ा गया है। मामले में तीन लोग ही आरोपी बनाए गए हैं, जिसमें हथियार उपलब्ध कराने वाले अजरुदीन को षड्यंत्र में शामिल होना व आर्म्स एक्ट के तहत आरोपी बनाया गया है। तौसीफ व रेहान को हत्या, आर्म्स एक्ट, षड्यंत्र रचना जैसी संगीन धाराओं के तहत आरोपी बनाया गया है। जांच टीम इस मामले में करीब 70 लोगों की गवाही दिलाएगी जिसमें डॉक्टर, फ़ॉरेंसिक टीम, फोटोग्राफर, चश्मदीद गवाह आदि शामिल होंगे। टीम ने मौके से मिले तमंचे की फोरेंसिक जांच कराई है। इसके साथ ही तौसीफ के हाथों पर लगा गन पाउडर, निकिता को लगी गोली, गाड़ी से तौसीफ और रेहान की उंगलियों के निशान, आरोपियों के मोबाइल की लोकेशन आदि। इन सब का आपस में संबंध जोड़ते हुए एसआईटी ने मामले की कड़ी जोड़ने में कोई कसर बाकी नहीं छोड़ी है। सभी तथ्यों को एक दूसरे से जोड़ते हुए पुख्ता सबूत तैयार किये गए हैं। एसआईटी का दावा है कि इस केस में उन्होंने इतने ठोस सबूत और गवाह एकत्रित किए हैं कि दोषियों को सख्त से सख्त सजा दिलाने के लिए यह काफी होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *