रिश्वत लेते रंगे हाथ धरा गया सेंट्रल जीएसटी डिपार्टमेंट का सुपरिटेंडेंट
चंडीगढ़ : सेक्टर-17 स्थित सेंट्रल जीएसटी डिपार्टमेंट ऑफिस के समीप वीरवार शाम सुपरिटेंडेंट को 20 हजार रुपये रिश्वत लेते सीबीआइ टीम ने गिरफ्तार कर लिया है। सीबीआइ टीम आरोपित सुपरिटेंडेंट विजय सेहरा को अपने ऑफिस में बैठाकर देर रात तक लंबी पूछताछ करने साथ छापामारी कर रही थी। सूत्रों के अनुसार जीएसटी से जुड़े मामले में एक शिकायत चंडीगढ़ सीबीआइ को मिली थी। इस मामले में 50 हजार रुपये में सुपरिटेंडेंट से समझौता हुआ था। सीबीआइ टीम ने शिकायत मिलने के बाद अपने आधार पर शिकायतकर्ता को जोड़कर ट्रैप लगाया। इस दौरान सुपरिटेंडेंट को सेक्टर-17 ऑफिस के समीप गिरफ्तार कर लिया। जिसके बाद उसे सीबीआइ अपने ऑफिस लेकर चली गई।
सीबीआइ के अनुसार आरोपित विजय सेहरा सेक्टर-7 पंचकूला में रहता है। उसके घर पर सीबाआइ की एक अलग टीम सर्च कर रही थी। जबकि, तीसरी टीम आरोपित की निशानदेही पर अलग-अलग जगह रेड कर सुबूत जुटाने में लगी थी। सूत्रों के अनुसार इस मामले में सीजीएसटी के जुड़े कई अधिकारियों के नाम पर भी सीबीआइ जांच और आरोपित से पूछताछ में लगी है।