गोल्फकोर्स रोड पर 650 झुग्गियों पर चला पीला पंजा
-अवैध निर्माण और व्यवसायिक इस्तेमाल पर 10 इमारत सील
गुरुग्राम : नगर एवं योजनाकार विभाग डीटीपी एन्फोर्समेंट आरएस बाठ की टीम ने मंगलवार को गोल्फकोर्स रोड स्थित सरस्वती कुंज कालोनी में बसी अवैध झुग्गी और चल रहे अवैध निर्माण पर बड़ी कार्रवाई करते हुए 5 एकड़ इलाके में फैली 650 झुग्गियों को जमींदोज कर दिया। कालोनी के कुछ रिहायशी मकानों में अवैध रूप से व्यवसायिक गतिविधियां भी चलाई जा रही थी जिन्हे सील कर दिया गया।
मंगलवार को तोड़-फोड़ दस्ते ने सरस्वती कुंज कालोनी में अवैध झुग्गियों पर पीला पंजा चलाया। इस दौरान 5 एकड़ इलाके में फैली लगभग 800 झुग्गियों में से 650 झुग्गियों को हटाया गया। सरस्वती कुंज कालोनी में प्लाटों पर मालिकाना हक को लेकर विवाद चल रहा है जिसकी वजह से यहां पर निर्माण पर अभी प्रतिबंध लगा हुआ है, यदि कोई भी निर्माण करता है तो बिना स्वीकृति के हो रहा है जो कि पूरी तरह से अवैध है और नगर योजनाकार विभाग के नियमों के दायरे से बाहर है।
डीटीपी आरएस बाठ का कहना है कि सरस्वती कुंज में अवैध निर्माण और बसी हुई अवैध झुग्गियों पर कार्रवाई की गई है। कुछ रिहायशी मकानों में व्यवसायिक गतिविधियां चलाई जा रही थी। नगर योजनाकार विभाग के नियमों के हिसाब से रिहायशी मकानों में व्यवसायिक गतिविधियां पूरी तरह अवैध है। तोड़फोड़ अभियान के दौरान 3 जेसीबी, 100 पुलिसकर्मी एवं अधिकारी मौजूद रहे।