सांसद व् सूफी गायक हंसराज ‘हंस’ ने बिखेरी स्वर लहरियां

गुरुग्राम : एक ओर जहां कोरोना काल के दौरान सभी सार्वजनिक आयोजनों पर रोक लगी हुई थी वहीं इसी सप्ताह आए दिशा निर्देशों के बाद सेक्टर 56 स्थित अशोक सिंघल वेद विज्ञान और प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय का विशाल प्रांगण बीती रात गीली मिट्टी, राष्ट्रीय सिख संगत और इन्दिरा गांधी राष्ट्रीय कला केंद्र के सौजन्य से गुरु नानक देव जी के 550वें जन्मोत्सव पर आयोजित ‘संगीत संध्या’ के लिए गुलज़ार था जिसमें पद्मश्री से सम्मानित प्रसिद्ध सूफ़ी गायक तथा लोकसभा में बाहरी दिल्ली से सांसद हंस राज ‘हंस’ अपनी पुरकशिश आवाज़ के साथ काफ़ी तादाद में आए हुए लोगों के समक्ष देर रात तक स्वर लहरियां बिखेरते रहे !
पवन जिंदल, हरियाणा प्रांत संघ चालक, अविनाश जायसवाल, संगठन महामंत्री, राष्ट्रीय सिख संगत, गीली मिट्टी संस्था प्रमुख ओशो कालिया के साथ-साथ इकबाल सिंह लालपुरा , हरभजन सिंह देयोल, हरजीत सिंह, बी बी शर्मा, डॉ. अचल पंड्या , आर॰स बाठ इत्यादि द्वारा दीप प्रज्वलित करने के बाद संस्थाओं द्वारा अपने कार्यकलापों की विस्तृत जानकारी दी गई ! हंस राज ‘हंस’ नें अपने कार्यक्रम की शुरुआत शबद गुरुबाणी ‘ सतगुरु नानक परगटिया, मिटी धुंध जग चानण होया’ से की ! गुरु की महिमा बताते हुए उन्होंने गाया ‘ सतगुरु होए दयाल, ते श्रद्धा पूरी है ! बाला- मरदाना और रबाब साज़ की जानकारियां देते हुए हंस नें सुनाया ‘ इक अखियां दा तारा, दूजा जान तौं वी प्यारा, कबीर, बाबा फ़रीद, बुल्ले शाह, शाह हुसैन इत्यादि के कलामों को उन्होंने रतन प्रसन्ना, कुलविंदर नैयर, सादक अली, कश्मीर मौहम्मद की संगत में तकरीबन डेढ़ घण्टे की अपनी प्रस्तुतियों से दर्शकों-श्रोताओं का मन जीतकर वातावरण को पूरी तरह भक्तिमय बना दिया !
कार्यक्रम के अंतर्गत हेमकुंड फाउंडेशन, इंद्र पाल सिंह, जे.प सिंह इत्यादि नें भी शिरकत की तथा ओशो कालिया ने धन्यवाद ज्ञापित किया !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *