निकिता हत्याकांड : ब्राह्मण एकता मंच ने उपायुक्त गुरुग्राम को सौंपा ज्ञापन
गुरुग्राम : सोमवार को ब्राह्मण एकता मंच;गुरुग्राम की कार्यकारणी ने बेटी निकिता के निर्दयता पूर्ण हत्या के दोषी टोसीफ व रेहान को फास्ट ट्रेक में मुकदमा चला कर शीघ्र ही मृत्यु दणड दिए जाने ,पीड़ित परिवार को 5 करोड़ की आर्थिक सहायता दिए जाने,व परिवार के एक सदस्य को सरकारी नोकरी दिए जाने की मांग करते हुए , माननीय प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री हरियाणा सरकार के नाम उपायुक्त गुरुग्राम के माध्यम से ज्ञापन दिया । मंच ने मांग की कि सारी घटना कि तस्वीरें कैमरे में आ चुकी है तो अब किस गवाही या आर्गुमेंट की ओर आवश्यकता हे ।न्याय की मांग है कि बच्चियों को जीने व संवैधानिक सुरक्षा प्रदान करने हेतु ऐसे जघन्य हत्याकांड की सजा केवल मृत्यु दंड हे ताकि असामाजिक तत्व ऐसा घिनौना अपराध करने की भविष्य में सोच भी न सके । ज्ञापन देने वालों में मंच के अध्यक्ष चन्द्र प्रकाश भारद्वाज, वरिष्ठ उपाध्यक्ष टी पी शर्मा, उपाध्यक्ष सत्यप्रकाश शर्मा, महासचिव सुरेन्द्र शर्मा, विजय शांडिल्य मंत्री, लाल चंद लेखाधिकारी, पण्डित घनश्याम शर्मा, पण्डित गोबिंद शर्मा, पण्डित अजित शर्मा, पण्डित राम अवतार शर्मा व अन्य पदाधिकारी व सदस्य उपस्थित रहे ।