केआईआईटी वर्ल्ड स्कूल में विनोबा भावे को दी ऑनलाइन श्रदांजलि
गुरुग्राम : भारत के स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, सामाजिक कार्यकर्ता, महान विचारक तथा प्रसिद्ध गांधीवादी नेता आचार्य विनोबा भावे की 125वी जयंती पर केआईआईटी वर्ल्ड स्कूल ने ऑनलाइन श्रदांजलि अर्पित करी l सभी टीचर्स, स्टूडेंट्स और स्टाफ ने दो मिनट का मौन रखा और उनकी आत्मा की शांति के लिए प्राथना कीl इस मौके पर चेयरमैन बी आर कामरह ने विनोबा भावे के जीवन के बारे में सभी छात्रों को बताया। स्कूल में निबंध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया l स्कूल का मानना है की इस प्रतियोगिता से छात्रों को आचार्य जी के बारे में और जानने का अवसर मिलता हैl
चेयरमैन बीआर कामराह ने कहा “आचार्य विनोबा भावे ऐसे इन्सान थे जिन्होंने अपने निजी फायेदा नुकसान की चिंता किये बगैर देश की सेवा में अपना जीवन व्यतीत करने की ठानी थी ।” उन्होंने यह भी बताया की विनोबा भावे ‘भूदान यज्ञ’ नामक आन्दोलन के संस्थापक थे और महात्मा गाँधी के प्रिय थेl
केआईआईटी वर्ल्ड स्कूल की प्रिन्सिपल नीलिमा कामराह ने कहा “आचार्य विनोबा भावे की ख्याति भारत में भूदान तथा सर्वोदय आंदोलन के प्रणेता के रूप में रही है। वह गांधीजी की तरह ही अहिंसा के पुजारी थे। उन्होंने अहिंसा और समानता के सिद्धांतों का पालन करते गए अपना जीवन गरीबों और वंचित-शोषित वर्ग के लिए लड़ने को समर्पित कर दिया। हम उन्हें समाज में उनके योगदान के लिए हमेशा याद रखना चाहियेl”