सलाखों के पीछे पहुंचा मासूम बच्ची का अश्लील वीडियो वायरल करने वाला
नूंह: करीब आठ माह पहले मासूम बच्ची से मारपीट कर अश्लील वीडियो वायरल करने वाला आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ गया। निरीक्षक सीमा प्रबंधक थाना महिला पुलिस नूंह ने कड़ी मशक्कत के बाद अड़बर चौक नूंह से आरोपी को काबू किया। आरोपी से बाइक व मोबाइल बरामद कर लिया गया है। पुलिस प्रवक्ता कृष्ण कुमार ने बताया कि आरोपी ने मार्च में नूंह थाना क्षेत्र के अंतर्गत की गई वारदात को कबूल भी कर लिया है। आरोपी को पुलिस ने कोर्ट में पेश किया। जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भोंडसी जेल भेज दिया गया। नूंह थाना क्षेत्र अंतर्गत गत मार्च में सात साल की मासूम बच्ची पड़ोस की दुकान से बिस्कुट लेने गई थी। उसी दौरान एक अज्ञात शरारती तत्व ने बच्ची को बहला फुसला लिया और बच्ची के साथ छेड़छाड़ की। बच्ची ने मना किया तो उसे पीटा और मासूम की वीडियो बनाई। जिसे बाद में आरोपित ने वायरल भी कर दिया। जब वीडियो को बच्ची के स्वजनों ने देखा तो उन्होंने आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस की मदद लेते हुए गत 23 मार्च, 2020 को विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज करा दिया। पुलिस कप्तान नरेंद्र सिंह बिजारनिया ने गत 31 अगस्त, 2020 को आरोपी का सुराग देने के लिए इनाम देने की घोषणा कर दी। जांच के दौरान पुलिस को आरोपी का फोटो मिल गया। उसी के बाद महिला थाना प्रभारी सीमा गौतम व उनकी टीम ने मुखबिर की मदद से आरोपी मुबीन उर्फ मुब्बी पुत्र अजमत निवासी टिटपुरी को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त कर ली। खास बात यह है की पुलिस को आरोपी का नाम व पता मालूम नहीं था, लेकिन पुलिस ने जिस तरह की दिलचस्पी इस केस में दिखाई, उसी की बदौलत आरोपी सलाखों के पीछे पहुंचा है।