फरीदाबाद में रिटायर्ड सूबेदार के बेटे की हत्या

फरीदाबाद : बल्लभगढ़ के गांव मच्छगर में एक रिटायर्ड सूबेदार के 25 साल के बेटे की उनके ही परिवार के लोगों ने ईंट-पत्थरों से मारपीट कर हत्या कर दी। मृतक और आरोपियों के परिवारों के बीच पिछले 5-6 साल से रंजिश चली आ रही है। आरोप है कि मृतक ने आरोपियों के पिता की टांग तोड़ी थी। मरने वाला युवक भी जेल से जमानत पर आया था और हमलावरों में से 2 युवक भी जमानत पर आए हुए हैं। फिलहाल, सदर थाना पुलिस ने 6 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर शव का पोस्टमॉर्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है।
गांव मच्छगर निवासी चन्दरपाल ने बताया कि वह भारतीय सेना से रिटायर्ड सूबेदार हैं और अब खेतीबाड़ी का काम करते हैं। उनके तीन बच्चे हैं, जिनमें एक बेटी व दो बेटे हैं। बेटी शादीशुदा है, उनका बड़ा बेटा भूषण और छोटा बेटा अक्षय है। दोनों अविवाहित हैं। चंदरपाल ने बताया कि शुक्रवार को उनका छोटा बेटा अक्षय शुक्रवार रात करीब 10:20 मिनट तक घर नहीं आया, इस पर उन्होंने उसे फोन किया कि वह कब आएगा? अक्षय ने जवाब दिया कि वह अभी घर आ रहा है, लेकिन जब वह नहीं आया तो वह उसकी तलाश करने के लिए वह गांव की जोहड़ की ओर जा रहे थे। जब वह ट्रांसफार्मर के नजदीक पहुंचे तो देखा कि उनके बेटे अक्षय को राहुल, अरुण प्रताप पुत्र अजब सिंह, दीपक पुत्र सोराज, हेमपाल पुत्र सतपाल, विजय पाल पुत्र हुकम सिंह व आकाश पुत्र विजयपाल सभी निवासी मच्छगर मिलकर ईंट-पत्थरों से बुरी तरह मार रहे थे। उसने शोर मचाया तो उसका भतीजा रॉबिन भी वहां मौके पर आ गया, लेकिन हमलावर उसके बेटे को जमीन पर पड़ा छोड़कर फरार हो गए। गंभीर अवस्था में अक्षय को सर्वोदय अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने अक्षय को मृत घोषित कर दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *