कन्या जन्म पर किया कुआ पूजन

फर्रुखनगर (नरेश शर्मा) : खंड के गांव डाबोदा की ढ़ाणी भीमा की में शुक्रवार को कन्या चारवी के जन्म पर कुआ पूजन एवं दसोटन कार्यक्रम का आयोजन किया गया I उसमे इलाके के गणमान्य लोगों ने शिरकत करके नवजात कन्या को उज्जवल भविष्य का आर्शिवाद दिया और नवजात बेटे के परिजनों को बधाई दी ।
इस अवसर पर खेमचन्द पंच, ओमप्रकाश फोरमैन, धर्मेन्द यादव प्रधान, नरेन्द्र यादव, विजय मीना यादव, पूर्व सैनिक, विरेन्द्र , रणवीर आदि ने कहा की सरकार बेटियों के उत्थान के लिए अनेको योजना लागू कर रही है I प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा 2015 में बेटियों के गिरते लिंगानुपात में सुधार के लिए बेटी बचाव बेटी पढ़ाओ मुहिम का उदय हुआ और शहरी ही नही ग्रामीण आंचाल में भी बेटियों के जन्म पर कुआं पूजन, बेटियों के नाम पर घर की नेम प्लेट लगाना, विभिन्न क्षेत्रो में बेटियो को समान अधिकार दिए जाने लगे I जो अपने आप में एक बेहतरीन बदलाव है । उन्होने बताया कि भीमा की ढ़ाणी निवासी वयोवृद्ध सूरजा यादव ने इस मुहिम में एक कड़ी जोडते हुए अपने पौत्र अमित यादव की पत्नी संगीता के घर 2 अकटूबर को जन्मी चारवी के जन्म पर आज कुआं पूजन रस्म निभा कर समाज को आइना दिखाने का कार्य किया है । वही बेटी के जन्म पर छुछक की रस्म निभाने आये जुडौला निवासी प्रवीण, राहुल, सोनू, शानदर, सतीस, बिटू आदि ने नवजात बेटी के जन्म पर सभी रस्म तो पूरी की ही साथ में पर्यावरण सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए विभिन्न प्रजातियो के 151 छाया व फलदार पौधे छुछक में सप्रेम भेट देकर नई मिशाल कायम की है I नवजात कन्या के दादा सूरजा यादव का कहना है कि एक वकत ऐसा था । जब बेटी के जन्म पर माथे की भूर कुटिया चढ़ जाती थी । लेकिन वक्त ने बेटियों को समान अधिकार देकर उनका उज्जवल भविष्य कर दिया है । उनके घर 1985 में आखरी बेटी सुमन का जन्म हुआ था । उसके चार बेटिया और एक लड़का नरेन्द्र यादव का जन्म हुआ था । बेटे के भी कोई बेटी नही हुई । परमात्मा ने काफी मन्नत मांगने पर उनके घर परपौत्री के रूप में चारवी को जन्म दिया है । बेटी के जन्म से पूरे परिवार में उत्साह का माहौल बना हुआ है । इस अवसर पर मूर्ति देवी, संतरा, शारदा, कृष्णा, सुनीता, बिमला, सुमित्रा, सुरेन्द्र यादव, सोनू, नीरज यादव, रमेश आदि मौजूद थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *