गांव राठीवास में जनता दरबार लगाकर सुनी डीसीपी ने लोगों की शिकायत

गुरुग्राम : पुलिस उपायुक्त मानेसर, गुरुग्राम द्वारा गांव राठीवास, बिलासपुर, गुरुग्राम में खुला दरबार लगाकर लोगों से रूबरू हुई। इस विशेष आयोजन के दौरान गांव राठीवास, बिलासपुर, दिनोकरी, बुड़का सहित कई गांवों के लोग उपस्थित आए। जिनके साथ श्रीमती पुलिस उपायुक्त महोदया ने अपने विचार सांझा करते हुए उनकी समस्याओं/परेशानियों को सुना व पिछले आपराधिक आकड़ो का मंथन किया और लोगों के साथ सांझा किया ताकि भविष्य में अपराध घटित ना हो।
इस आयोजन के दौरान श्रीमती नितिका गेहलोत, पुलिस उपायुक्त, मानेसर ने लोगों की समस्याओं सुना और जिन समस्याओं का तुरन्त निपटारा हो सकता था, उसी समय तत्परता से उनका निपटारा किया तथा सभी समस्याओं की गंभीरता व गहनता से नियमानुसार उनकी जांच करके उनका निपटारा करने का आश्वाशन दिया।
इस आयोजन के तहत महिला, बच्चों व बुजुर्गों को प्राथमिकता देते हुए श्रीमती पुलिस उपायुक्त महोदय ने उनकी शिकायतों पर अधिक तत्परता से पुलिस द्वारा कार्यवाही करने के दिशा-निर्देश व आदेश दिए। अपराधों की रोकथाम के लिए सभी स्कूलों/कॉलेजों तथा जिन कंपनियों में महिलाएं काम करती है उन सभी मे शिकायत पेटी (Complaint Box) रखी जायेगी। जिन्हें संबंधित थाना पुलिस नियमित रूप से चैक करेगी व शिकायत पेटी के माध्यम से प्राप्त शिकायतों पर पीड़ित को पुलिस सहायता मिल सकेगी।
इस आयोजन के दौरान उपस्थित लोगों से पुलिस उपायुक्त महोदया ने अपील करते हुए कहा कि आप समाज मे शान्ति पूर्वक रहे पुलिस व प्रशासन का सहयोग करें ताकि आपको और अच्छे से समय से पुलिस सहायता प्रदान कराई जा सके। इसके अतिरिक्त यदि पुलिस के प्रति कोई शिकायत हो तो वो निसंकोच इनके कार्यालय में मिल सकते है।
इस आयोजन में आसपास के गांवों के सरपंच, पार्षद व मौजीज व्यक्तियों सहित थाना प्रभारी बिलासपुर व अन्य पुलिस अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *