टाइल कारोबारी का घर के सामने अपहरण कर लूटपाट

-चार लाख की नकदी और जूलरी लूटने के बाद भेज दिया वापस
-पुलिस मामला दर्ज़ कर जांच में जुटी
गुरुग्राम : साइबर सिटी में लूटेरों का आतंक बढ़ता ही जा रहा है | ब्रेज़्ज़ा गाड़ी में सवार होकर आये तीन हथियारबंद लूटेरों ने एक टाइल कारोबारी का उसके सेक्टर 46 स्थित घर के सामने से उसीकी कार में अपहरण कर लिया | कई किलोमीटर ले जाने के बाद उससे चार लाख नकद, सोने की चैन और अंगूठी छीनकर उसे वापस कार में घर भेज दिया और फरार हो गए | सेक्टर 50 थाना पुलिस ने मामला दर्ज़ कर जांच शुरू कर दी है |
पुलिस के मुताबिक घटना सोमवार रात नो बजे की है जब कारोबारी विनीत बंसल दिल्ली से अपनी दुकान से घर लौटा था और उसके पास नकदी थी | लूटेरों ने उसे गनपॉइंट पर उसकी कार में ही बंधक बनाया और अपने साथ ले गए | थाना प्रभारी सुरेंदर फोगाट का कहना है आरोपियों की तलाश की जा रही है|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *