सीएम फ्लाइंग ने छापा मारकर बरामद किए लाखों रुपये के अवैध पटाखे
रोहतक : सीएम फ्लाइंग ने मालगोदाम रोड स्थित एक मार्केट में छापा मारकर लाखों रुपये के अवैध पटाखे बरामद किए। टीम ने पटाखों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। रविवार सुबह सीएम फ्लाइंग के अधिकारी सतपाल सिंह को सूचना मिली थी कि शहर के रिहायशी इलाके मालगोदाम रोड स्थित एक मार्केट में पटाखे बेचने के लिए रखे हुए हैं। सूचना मिलते ही टीम मौके पर पहुंची। टीम को मौके से एक कमरे में 123 बॉक्स पटाखे मिले, जिसे टीम ने कब्जे में ले लिया। पुलिस भी मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल की। सीएम फ्लाइंग के अधिकारी सतपाल ने बताया कि इन पटाखों से संबंधित कोई कागजात नहीं मिला है और यह गैरकानूनी है। उन्होंने बताया कि इनकी कीमत लगभग 6 लाख रुपये है। पटाखे बेचने वाले के पास कोई लाइसेंस नहीं है।