फरीदाबाद में तीन शातिर चोर धरे
फरीदाबाद: पुलिस कमीशनर श्री ओपी सिहं द्वारा अपराधियो की धरपकड के दिए गए निर्देश पर कार्यवाही करते हुए क्राइम ब्रांच सेक्टर 48 ने दिनांक 2 सितंबर 2020 को 3 शातिर चोरों को गिरफ्तार किया।
तीनों आरोपियों के खिलाफ़ थाना एसजीएम नगर में दर्ज मुकदमा मे गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान आरिफ पुत्र फजरू निवासी गांव जोतरी थाना गोपालगढ़ जिला भरतपुर,राजस्थान, सूरज उर्फ खबरी पुत्र अबधेश पटेल निवासी नेहरू कॉलोनी व् जितेंद्र उर्फ चेटा पुत्र सोहन सिंह निवासी नेहरू कॉलोनी के रूप में हुई है ।
पूछताछ में सामने आया कि आरोपी रात को आवारा घूमते रहते थे और मौका लगते ही घर में घुसकर चोरी की वारदात को अंजाम दे देते थे।आरोपी जितेंद्र उर्फ चैता पहले भी तीन बार चोरी व स्नैचिंग के मुकदमे में जेल जा चुका है।आरोपी आरिफ की पहले दो बार चोरी के मुकदमों में जेल जा चुका है
आरोपियों को आज अदालत में पेश कर न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया।