गुरुग्राम में एसीपी ऑफिस के सामने इंस्पेक्टर सोनू मलिक को मारी गोली
-शनिवार देर शाम की घटना
गुरुग्राम : साइबर सिटी में अपराधियों के हौसले इतने बुलंद है पालम बिहार क्षेत्र में एसीपी उद्योग के ऑफिस के सामने ही इंस्पेक्टर सोनू मलिक को किसी अज्ञात व्यक्ति ने गोली मार दी | इंस्पेक्टर मलिक को पहले कोलंबिया एसिआ हॉस्पिटल ले जाया गया जहां पर सर्जन उपलब्ध नहीं था | बाद में अब उन्हें मेदांता मेडिसिटी में ले जाया गया है जहाँ उनका उपचार चल रहा है | उनके काँधे में एक गोली लगी बताई गयी है और उनकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है तथा पुलिस अपनी आवश्यक कार्रवाई रही है तथा मामला पुराणी रंजिश का बताया जा रहा है | कुछ समय पूर्व उनके चाचा की भी हत्या कर दी थी|
सूत्रों के मुताबिक घटना करीब 8 बजे की है जब इंस्पेक्टर सोनू मलिक एक प्रॉपर्टी डीलर के ऑफिस से बाहर निकले तो अज्ञात बदमाश ने उन पर फायरिंग कर दी | सोनू मलिक हल ही में एसटीएफ से बदलकर नेवल स्टाफ में गए थे | पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने गोली चलने की पुष्टि की है |