गौशाला में श्री श्री 1008 स्वामी प्रेमानंद उदासीन निसानिया जी महाराज की प्रतिमा स्थापित

फर्रुखनगर (नरेश शर्मा ) : दक्षिण हरियाणा की सबसे बड़ी गौशाला में शुक्रवार को निसानिया परिवार ने गौशाला संस्थापक एवं गौ भक्त श्री श्री 1008 स्वामी प्रेमानंद उदासीन निसानिया जी महाराज की प्रतिमा की स्थापना और अनावरण किया। इस मौके पर क्षेत्र के गणमान्य लोगों ने हिस्सा लिया और स्वामी जी के दिखाए मार्ग पर चलने की शपथ ली। कार्यक्रम का शुभारम्भ मंत्रों उच्चारण एंव विधि विधान के साथ किया गया। इस मौके पर भंडारे का भी आयोजन किया गया।
इस मौके पर नगरपालिका हेलीमंडी के पूर्व चेयरमैन नरेश अग्रवाल ने बताया कि वर्ष 1908 में उनके पूर्वज गौभक्त एंव श्री श्री 1008 स्वामी प्रेमानंद उदासीन निसानिया जी महाराज ने दक्षिण हरियाणा की सबसे बड़ी गौशाला फर्रुखनगर की स्थापना की थी। उनके द्वारा स्थापित गौशाला में आज करीब 7 हजार गाय और गौवंश को आश्रय मिल रहा है। उन्होंने गौ माता की सेवा और बच्चों की शिक्षा पर विशेष ध्यान दिया और 1908 में हेलीमंडी में एमएलए सी.सै. स्कूल की स्थापना करके एक मिशाल कायम की। उन्होंने एक तपस्वी का जीवन व्यतीत करते हुए अपने वंशजों को एक ही मूल मंत्र दिया कि अपनी कष्ट कमाई में से 2 प्रतिशत गौशाला में गायों के सेवा के लिए, 2 प्रतिशत स्कूल में बच्चों की शिक्षा पर तथा 4 प्रतिशत समाज में जरुरतंमद लोगों की सेवार्थ पुण्य पर खर्च करे। आज उनके आर्दशों का ही परिणाम है कि उनकी छठी पिढ़ी भी उनके दिखाए मार्ग पर चल कर धर्म कर्म में भागीदारी निभा रही है। उन्होंने बताया कि उनके निसानिया परिवार ने उनकी प्रतिमा की स्थापना गौशाला में की है। ताकि लोगों को उनके गौ भक्ति, शिक्षा, समाजिक उत्थान में किए कार्यों से प्ररेणा मिले और युवा पीढ़ी उनका अनुसरण कर सके।
इस मौके पर किसान नेता राव मानसिंह, गौशाला प्रबंधन कमेटी के प्रधान विक्रम सिंह, नगरपालिका हेलीमंडी के पूर्व चेयरमैन दलीप सोनी, शिव कुमार गुप्ता, मदन लाल पार्षद, पंडित वेद प्रकाश खैंटावास, पूर्व पार्षद नरेश गर्ग, राजेश गुप्ता, पूर्व प्रधान श्रीपाल चौहान जाटौली, अशोक कुमार, निर्माणपूरी महाराज, पूर्व सरपंच राजसिंह डूमा, पूर्व सरपंच महेंद्र सिंह डाबोदा, राव धर्मबीर खेडा झांझरौला, अधिवक्ता राव राजेंद्र सिंह, प्रधान कूकू धनखड, बिजेंद्र सिंह, डा. राम कंवार मुंडाखेडा, ओमबीर सिंह जाटौली, बिश्म्बरदयाल यादव, प्रधान जगदीश लम्बरदार लगरपुर, परसराम गर्ग, रामनिवास पहलवान आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *