एक तरफ गरीबों को बसाने का ढोंग तो दूसरी तरफ उजाडऩे का काम कर रही है भाजपा सरकार: पंकज डावर

-कांग्रेस सरकार में बनाए गए फ्लैट भाजपा सरकार गरीबों को दे तक नहीं सकी
-आलीशान बने फ्लैट्स को खंडकर करके भाजपा ने गरीबों के हक पर किया प्रहार
गुरुग्राम : जिला कांग्रेस शहरी गुडग़ांव के अध्यक्ष पंकज डावर ने कहा कि भाजपा सरकार एक तरफ तो गरीबों को घर देने के नाम पर उन्हें बसाने का ढोंग कर रही है, दूसरी तरफ गरीबों को उजाड़ा जा रहा है। सरकार की गरीबों के खिलाफ मंशा इसी बात से जाहिर हो जाती है कि यहां आशियाना स्कीम के वर्ष 2010 में कांग्रेस सरकार के समय बनाए गए 1088 फ्लैट आज 15 साल बाद भी गरीबों को नहीं दिया गया है।
पंकज डावर बुधवार को यहां सेक्टर-12ए में बनी झुग्गियों को हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण द्वारा गिराने के दौरान मीडिया से बात कर रहे थे। उन्होंने कहा कि सिर्फ झुग्गियों को गिराने के लिए सरकार ने इतना पुलिस बल लगा दिया, जैसे किसी के साथ जंग लडऩी हो। अपने ही देश में लोगों के साथ इस तरह की सख्ती सरकार के कुशासन को जाहिर करती है। यहां चंद झुग्गियों को तोडऩे का विरोध करने पहुंंचे कांग्रेसी नेताओं और कार्यकर्ताओं को पुलिस द्वारा हिरासत में लेने की निंदा करते हुए पंकज डावर ने कहा कि लोकतंत्र में हर किसी को बोलने, गलत का विरोध करने की आजादी है, मगर भाजपा की सरकार को यह सब पसंद नहीं। उन्होंने कहा कि गरीबों की आवाज उठाना, गरीबों का आवाज बनकर कांग्रेस सरकार की कुनीतियों का विरोध करती है और करती रहेगी। उन्होंने कहा कि जिन माफियाओं ने, जिन दबंगों ने शहर में कब्जे कर रखे हैं, उनकी तरफ तो आंख उठाकर भी नहीं देखा जाता। शहर में कदम-कदम पर ऐसे लोगों के कब्जे हैं, जिनको तोडऩे के लिए ना तो डीटीपी कदम बढ़ाते हैं और ना ही प्रशासन कभी कोई कार्रवाई करता है। उन्होंने आरोप लगाया कि यह भाजपा सरकार के बड़े नेताओं के इशारे पर हो रही है। इसमें जरूर किसी का निजी हित होना है, इसलिए यह कार्रवाई की गई है।
कांग्रेस जिला अध्यक्ष शहरी पंकज डावर ने सरकार, हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण विभाग और जिला प्रशासन से यह सवाल किया कि सेक्टर-12ए में करीब 220 परिवारों की झुग्गियां बनी हैं। इन्हें अवैध बताया जा रहा है। फिर भी यहां चंद झुग्गियों को तोडक़र अवैध कब्जा हटाने की सांकेतिक कार्रवाई की गई। इससे क्या अवैध कब्जे हट गया। क्या यहां से जगह खाली हो गई। क्या यहां पर रास्ता बन गया।
कांग्रेस शहरी जिला अध्यक्ष पंकज डावर ने कहा कि इन झुग्गियों में रहने वाले 84 परिवारों को सेक्टर-47 में आशियाना स्कीम के तहत फ्लैट देने की बात जब हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण वर्षों पहले कह चुका है, फिर अब तक ये लोग झुग्गियों में क्यों रह रहे हैं। विभाग के आदेशों को विभाग ने ही धत्ता बता दिया। गुडग़ांव से पंचकूला तक अधिकारियों के चि_ी लिखने की औपचारिकता तो की, मगर उसे लागू कराने के लिए कहीं से शुरुआत नहीं हुई। यह भ्रष्टाचार और मिलीभगत की ओर से इशारा करता है। पंकज डावर ने कहा कि कायदे से तो सभी लोगों को फ्लैट दिए जाने चाहिए। वर्षों तक अधिकारियों ने आशियाना स्कीम की फाइल को ही दबाकर रखा। जब फाइल बाहर आई तो सरकार और अधिकारियों की लापरवाही भी उजागर हुई। उन्होंने मांग की है कि सरकार इस मुद्दे को गंभीरता से लेकर उन दोषी अधिकारियों पर कार्रवाई करे, जिन्होंने इन 1088 फ्लैट को कंडम करने का काम किया है। साथ ही इन्हें दुरुस्त कराकर लोगों को आवंटित किया जाए।