कुलदीप कौशिक बने ब्राह्मण समाज के अध्यक्ष

गुरुग्राम (सुधीर वशिष्ठ) : आज निकटवर्ती ग्राम झड़सा स्तिथ परशुराम भवन झाड़सा में ब्राह्मण समाज की चारों पट्टियों की एक सभा हुई। सभा में झाड़सा ब्राह्मण समाज के हुए चुनाव में सर्वसम्मति से पंडित कुलदीप कौशिक को अध्यक्ष चुना गया।
विदित है कि झाड़सा ब्राह्मण समाज (रजिस्टर्ड) का हर 3 वर्ष में चुनाव होता है। इस चुनाव में चारों पट्टी के लगभग 200 से अधिक ब्राह्मणों ने भाग लिया। श्री सत्यनारायण अत्री की अध्यक्षता में हुए इस चुनाव में सर्वसम्मति से कुलदीप कौशिक को अध्यक्ष, प्रमोद भारद्वाज को उपाध्यक्ष, नवीन कौशिक को सचिव ,व कमल दीक्षित को कोषाध्यक्ष चुना गया।
श्री कौशिक ने सभी ब्राह्मण समाज का धन्यवाद करते हुए कहा कि समाज ने उन्हें जो दायित्व सोपा है ,वह इसे पूरी निष्ठा से निभाएंगे ।उन्होंने कहा कि उनका प्रथम प्रयास रहेगा की जिला एवं प्रदेश के सभी ब्राह्मणों को एकत्रित किया जाए और ब्राह्मण समाज के लिए उत्कृष्ट कार्य किए जाएं। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में वह समाज के गरीब परिवारों को आर्थिक सहायता उपलब्ध कराने, उनके बच्चों को पढ़ाने व यथा योग्य नौकरी दिलवाने का भी प्रयास करेंगे। उन्होंने कहा कि शीघ्र ही हमारा प्रतिनिधिमंडल गुड़गांव के विधायक श्री मुकेश शर्मा अन्य ब्राह्मण विधायकों से मिलकर समाज को उत्थान के लिए सहायता मांगेंगे और ब्राह्मण परिवारों के बच्चों को अधिक से अधिक नौकरी मिले इसका प्रयास करेंगे।