स्वास्थ्य एवं मानसिक शांति के लिए युवा खेलों को दिनचर्या के रूप में अपनाएं: अमित स्वामी

रेवाड़ी : ‘फाउंडेशन फाॅर स्पोर्टस एवं डवलपमैंट एंड पीस‘ (एफ.एस.डी.पी.) द्वारा साउथ अफ्रीका केपटाउन में 10वीं केपटाउन इंटरनेशनल स्पोर्टस एंड पीस कांफ्रेस का ऑनलाइन आयोजन किया गया जिसमें वल्र्ड बाडी बिल्डिंग एवं फिसीक स्पोटर्स फैडरेशन के ‘एम्बेसडर एट लार्ज‘ भारत के अमित स्वामी ने फैडरेशन का प्रतिनिधित्व किया। अमित स्वामी ने कांफ्रेस को सम्बोधित करते हुए कहा कि युवा किसी भी राष्ट्र की नींव और प्रगति का आधार होता है। मजबूत युवा ही मजबूत राष्ट्र की पहचान होता है और जनसंख्या के हिसाब से भारत विश्व में युवा राष्ट्र की पहचान है।
उन्होनें कहा कि इसमें कोई दोराय नहीं कि युवाओं में खेलों व जीवन के अन्य क्षेत्रों में नायाब कीर्तिमान व काबिलियत हांसिल की है। परन्तु वहीं भारत एवं विश्व भर में बड़ी तादाद में युवाओं का एक वर्ग र्दुव्यसन, अपराध एवं अन्य असामाजिक कृत्यों की दलदल में भटक गया है। जो कि अत्यन्त चिंतनीय विषय है जिसके लिए सरकारों, समाज एवं खेल व सामाजिक संगठनों को सामूहिक प्रयास करने होंगे ताकि उन्हें इस दलदल से निकाल कर समाज की मुख्यधारा से जोड़ा जा सके और इसके लिए आवश्यक है कि उन्हें खेलों को दिनचर्या के रूप में अपनाने के लिए
प्रेरित किया जाए। खेलों से जहां युवाओं को अच्छा स्वास्थ्य मिलेगा वहीं वे अनुशासन, आत्मविश्वास के साथ-साथ मानसिक शांति भी प्राप्त करेंगे। वहीं खेलों में भाग लेने वाले खिलाड़ी जल्द सफलता प्राप्त करने के लिए किसी प्रकार के ऐनाबोलिक स्टीरायड या शक्तिवर्धक दवाईयों को इस्तेमाल कतई ना करें जिनके प्रयोग से शरीर के अंगों पर काफी दुष्प्रभाव पड़ता है।
अमित स्वामी ने कहा कि जीवन में सफलता का कोई शार्टकट नहीं है। मेहनत, लगन और दृढ़संकल्प से ही सफलता हांसिल की जा सकती है वहीं यह भी आवश्यक है कि हम सभी एक दूसरे के धर्म, जाति, वर्ग, भाषा आदि का पूर्ण सम्मान करें। इससे विश्वव्यापी शांति का मार्ग प्रशस्त होगा। कांफ्रेस की अध्यक्षता एफ.डी.एस.पी. की अध्यक्षा प्रो. डा. मेरियन केम ने की। वहीं अलवीरा रमीना(सैकेट्री जनरल सी.आई.पी.सी), डाॅ. मलिक अटोर इलेव (अध्यक्ष एसोसियेशन आफ नेशनल पियरे दि कोरबीटिन कमेटी आफ अफ्रीका), डाॅ. लिन सम्बीली (कामनवेल्थ सैकेट्रीयेट), मासीमेलिनो मोनटनारी (सीईओ सेफ द ड्रीम), डाॅ. बेन सेन्डर्स (स्पोटर्स डवलपमैंट), डाॅ. कांसटेटटीनोज फिलिस(डायरेक्टर इंटरनेशल ओलम्पिक ट्रूस फाउंडेशन), एलेक्जंडरा डी नावासीले डी कोबरटीन (अध्यक्ष पीयरे दी कोबरटीन फैमिली एसोसियेशन), गिलिस लिकोक (पीडीसी फ्रांस), डाॅ. बेला बिटूगू (पीडीसी घाना), सीन ओ सुलीवेन (वल्र्ड एट पीस), गेम मोतीबी (तफीसा), आयंदा मैडलोवा (यूनीसेफ), केना मोकगोपा (नेल्सन मंडेला फाउंडेशन), इंसटीटयूट फार स्पोटर्स डवलपमैंट, वल्र्ड एट पीस, एनराक्स मेरिस(मिनिस्टर आफ कल्चर अफेयर्स एंड स्पोटर्स वेस्टर्न केप) आदि सहित विश्व व्यापी संगठनों के प्रतिनिधियों ने कांफ्रेस में भाग लिया।