आगामी 21 सितम्बर 2023 को फाउंडेशन आफ स्पोटर्स डवलपमैंट एंड पीस द्वारा आयोजित होने वाली विश्व कांफ्रेस में डब्लयू.बी.पी.एफ का प्रतिनिधित्व करेंगे अमित स्वामी

रेवाड़ी : आगामी 21 सितम्बर 2023 को साउथ अफ्रीका के केपटाऊन के नेडबैंक बिल्डिंग, वाटर फ्रंट पर ऑनलाइन आयोजित होने वाली विश्व स्तरीय कांफ्रेस में वल्र्ड बाडी बिल्डिंग एवं फिसीक स्पोटर्स फैडरेशन का प्रतिनिधित्व करने की जिम्मेदारी फैडरेशन के एम्बेसडर एट लार्ज अमित स्वामी को दी गई है। उल्लेखनीय है कि इस कांफ्रेस में विश्व व्यापी स्तर के विद्वान, वक्ता भाग लेंगे।
कांफ्रेस को नेल्सन मंडेला फाउंडेशन, टफीसा, वल्र्ड एट पीस, इजिको म्यूजियम आफ साउथ अफ्रीका, वेस्टर्न केप गर्वनमैंट, इंटरनेशनल ओलम्पिक ट्रूस सैंटर, इंसटीटयूट फार स्पोर्टस एंड डवलपमैंट, सेव द ड्रीम आदि विश्व व्यापी अंतर्राष्ट्रीय संस्थाओं के प्रतिनिधि भाग लेंगे। कांफ्रेस का मुख्य उद्धेश्य यूथ, स्किल डवलपमैंट एवं पीस होगा।
कांफ्रेस में मुख्य रूप से फाउंडेशन फार स्पोर्टस, डवलपमैंट एंड पीस की चेयरपर्सन मिस मेरियन केम कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगी। इसके अतिरिक्त इंटरनेशनल ओलम्पिक कमेटी, यूनिसेफ, कामनवैल्थ फोकस अफ्रीका, ओलम्पिक वैल्यूज स्पोटर्स एंड पीस कान्टीनेंटल अपरोचिस आदि के प्रतिनिधीगण भाग लेंगे।
कांफ्रेस 21 सितम्बर को प्रातः 9 बजे शुरू होकर दोपहर 3ः45 पर समाप्त होगी। कांफ्रेस में वक्ताओं, प्रोफैसर एवं अन्य विद्वानों का आभार भी प्रोफेसर मेरियन केम ही करेंगी। अमित स्वामी बेबाकी और समझदारी से कांफ्रेस में अपने संगठन का प्रतिनिधित्व करेंगे व देश का नाम रोशन करेंगे।