सूचना एवं दूरसंचार साधनों ने विश्व को एक सूत्र में पिरोया: अमित स्वामी

रेवाड़ी : यंगमैन्स एसोसियेशन ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं वर्ल्ड बॉडी बिल्डिंग एवं फिसीक स्पोर्टस फैडरेशन के एम्बेसडर एट लार्ज अमित स्वामी ने आज वर्ल्ड टेली कम्यूनिकेशन एवं इनफोरमेशन सोसायटी डे (विश्व दूर संचार दिवस) पर ब्यान जारी करते हुए कहा है कि सूचना एवं संचार प्रौद्यिगक साधनों के अविष्कार ने पूरे विश्व को एकसूत्र में पिरोया है। हालांकि अभी भी विश्व के ऐसे कुछ अविकसित देश इस सुविधा का सम्पूर्ण लाभ उठाने से वंचित है परन्तु शीघ्र ही वे इन सुविधाओं का पूर्ण उपयोग कर सकेंगे। विश्व दूर संचार दिवस हर वर्ष 17 मई को मनाया जाता है। इसकी शुरूआत 17 मई 1969 से हुई थी। इसे मनाने का मुख्य उद्धेश्य सूचना एवं दूर संचार के प्रति जागरूकता बढ़ाना है। इसे इंटरनेट एवं अन्य सूचना संचार प्रौद्यिगियों का पूर्ण उपयोग करके समाज एवं अर्थव्यवस्था में परिवर्तन लाया जा सकता है। ताकि इसके माध्यम से कम विकसित देशों को इस क्षेत्र में सशक्त बनाया जा सके। वैश्विक स्तर पर अविकसित देशों में 27 प्रतिशत लोग ही इंटरनेट एवं अन्य सूचना प्रौद्यिगक साधनों का इस्तेमाल करते है। इसके कारण विश्व के बाकी हिस्सों के बीच फिसीजल विभाजन बहुत अधिक है जो वैश्विक आबादी का 14 प्रतिशत है। वहीं दूसरी ओर विकसित और विकासशील देशों की लगभग 66 प्रतिशत आबादी इंटरनेट एवं सूचना प्रसारण साधनों का प्रयोग करती है वहीं न्यूनतम विकसित देशों में यह आंकड़ा मात्र 36 प्रतिशत है। इसके अतिरिक्त अमित स्वामी ने अभिभावकों से अपील करते हुए कहा कि बच्चों को मोबाइल, इंटरनेट, टी.वी. आदि, सूचना प्रौद्यिगक साधनों का दुरूपयोग ना करने दें। अपितु आवश्यकता पडने पर ही बच्चों को ये साधन उपलब्ध करवाएं जाएं।