अमित स्वामी ने दी सचिन तेंदुलकर को 50वें जन्मदिवस की शुभकामनाएं

रेवाड़ी : वर्ल्ड बाॅडी बिल्डिंग एवं फिसीक स्पोर्टस फैडरेशन के एम्बेसडर एट लार्ज एवं एशियन बाॅडी बिल्डिंग एवं फिसीक स्पोर्टस फैडरेशन के महानिदेशक तथा यंगमैन्स एसोसियेशन आफ इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित स्वामी ने भारत के गौरव, भारत रत्न व क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर को उनके 50वें जन्म दिवस की शुभकामनाएं प्रेषित की हैं।
उल्लेखनीय है कि वर्ष 2008 में अमित स्वामी के परम मित्र डब्लयू डब्लयू ई सुपरस्टार एवं हाॅलीवुड बाॅलीवुड के एक्टर दलीप सिंह राणा ‘द ग्रेट खली‘ जब भारत लौटे थे तो सचिन तेंदुलकर परिवार सहित उनसे मिलने व उन्हें शुभकामनाएं देने पहुंचे थे। इस अवसर पर अमित स्वामी ने सचिन तेंदुलकर को अपने द्वारा लिखित पुस्तक ‘नेपोलियन‘ भेंट की जिसे सचिन तेंदुलकर ने सहर्ष स्वीकारा व इसके अतिरिक्त अमित स्वामी द्वारा बाॅडी बिल्डिंग एवं फिसीक स्पोर्टस के प्रति उनके योगदान की सराहना करते हुए बधाई दी। इसके पश्चात् सचिन ने ग्रेट खली व अमित स्वामी से मुम्बई में भी अपने परिवार और मित्रों संग काफी समय बिताया। सचिन ने अमित स्वामी के बड़े सुपुत्र अखिल स्वामी को अपनी जर्सी भी भेंट की। अमित स्वामी ने कहा कि सचिन तेंदुलकर एक महान खिलाडी होने के साथ-साथ एक महान इंसान भी हैं और वे ईश्वर से उनकी लम्बी उम्र और अच्छे स्वस्थ की कामना करते हैं। अमित स्वामी ने कहा कि सचिन तेंदुलकर सभी के लिए प्रेरणास्त्रोत है।