सहज़शक्ति फाउंडेशन ने लांच की “पढ़ाई भी पोषण भी” परियोजना

गुरुग्राम : आज सहज़शक्ति फाउंडेशन ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ दिवस के उपलक्ष्य में एक कार्यक्रम का आयोजन किया। जिसमें बच्चो द्वारा सुंदर प्रस्तुति दी गई कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में गुरुग्राम आईजी श्रीमती राजश्री सिंह जी, रेड क्रास जेनरल सेक्रेटरी श्री विकास कुमार जी व आरपीएस इंटरनेशनल स्कूल की चेयरपर्सन श्री मती पवित्रा राव जी उपस्थित थे । विशेष अतिथि के रूप में वार्ड 29 के पार्षद श्री कुलदीप यादव जी उपस्थित थे। आईपीएस राजश्री जी ने सहज़शक्ति फाउंडेशन द्वारा किए गये कामो और बच्चो की प्रस्तुति की सराहना की। आरपीएस स्कूल की चेयरपर्सन श्रीमती पवित्रा राव जी ने बच्चो को प्रोत्साहन दिया और सहज़शक्ति के कार्यों को सराहा। रेड क्रॉस जनरल सेक्रेटी श्री विकास कुमार जी ने सहज़ शक्ति को सरकारी योजनाओं के साथ जोड़ने के लिए कहा। सहज़ शक्ति फाउंडेशन ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का कार्यक्रम उन बच्चो को प्लेटफ़ार्म देने के लिए किया जिन्हें वे एक साल से पढ़ा रहे थे बच्चों ने भी बहुत अच्छा कार्य किया। सभी ने बच्चो की मेहनत की सराहना की। सहज़शक्ति ने कार्यक्रम में पढ़ाई भी पोषण भी को लॉंच किया। सहज़शक्ति फाउंडेशन पढ़ाने के साथ साथ पोषण पर भी काम कर रही है समय समय पर आँगनवाडी में अवेयरनेस कैम्प करते रहते है कार्यक्रम में गेस्ट ऑफ़ ऑनर के ज़रिए उन सभी लोगो को धन्यवाद दिया जिनके साथ सहज़शक्ति ने काम किया था और जिन्होंने सहज़शक्ति को सहयोग किया डॉ हनीश बजाज जी , डॉ राम प्रकाश जी , पारा एथलिट देवश्री सचान जी, डॉ हरदीप कौर, अलका दलाल जी, आरपीएस प्रिंसिपल डॉ पूजा शर्मा जी, श्रीमती सिप्रा नरूला जी देवेंद्र जैन जी शानू गोयल, मोहित बादशाहपुर आँगनवाड़ी संचालिका ब्रह्म देवी जी व उनकी पूरी टीम आयी और बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की बहुत सुंदर मटकियाँ व पोस्टर बना के लाए थे। शैफ़ाली श्रीवास्तव व संतोष अतिथि के रूप में उपस्थित थे सहज़शक्ति फाउंडेशन की पूरी टीम संजोली झा, पूनम जैन, अनु सहदेव, बी के सिन्हा, कविता गुप्ता व मीनाक्षी रंजन, लिनेशा रंजन, सुशांत यादव वंशिका, अरुण सहदेव जी, सुधीर जैन जी व अमित एवम् अन्य लोग उपस्थित थे। सहज़शक्ति फाउंडेशन सुंदर व्यवस्था के लिए आरपीएस स्कूल का धन्यवाद करता है। सहज़शक्ति फाउंडेशन एजुकेशन का काम पूनम जैन व कविता गुप्ता सम्भालती है पोषण संबंधित कार्य अनु सहदेव सम्भालती है और सांस्कृतिक कार्यक्रम और बच्चो को कल्चर्ल एक्टिविटी का दायित्व संजोली झाँ का है बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ पर बहुत ही सुंदर कार्यक्रम का आयोजन किया गया।