आर.सी.सी.आई की बैठक सम्पन्न, चुनाव 19 जनवरी को : अमित स्वामी

रेवाड़ी : रेवाडी चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (आर.सी.सी.आई) की महत्वपूर्ण बैठक हाईवे स्थित एक रिसोर्ट में सम्पन्न हुई जिसमें बावल, धारूहेड़ा एवं रेवाड़ी में स्थित उद्योगों के संचालकों और प्रतिनिधियों ने भाग लिया। बैठक के प्रारम्भ में आर.सी.सी.आई के पूर्व अध्यक्ष एवं वर्तमान में ऑनरेरी चेयरमैन अमित स्वामी ने सभी आंगुतकों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि पिछले 2 दशकों पूर्व एक पौधे के रूप में स्थापित किया गया आर. सी. सी. आई अब वट वृक्ष का रूप ले चुका है और किसी भी उद्योग की किसी भी प्रकार की समस्या के निदान के लिए सदैव तत्पर रहता है।
इसके पश्चात ब्रहम प्रकाश भारद्वाज ने इस बात का आंकलन करवाया कि सर्व सम्मति से आर.सी.सी.आई की गर्वनिंग बॉडी चुनी जाए या चुनाव द्वारा। लगभग सभी सदस्यों का यह मानना था कि चुनाव द्वारा नई बॉडी का चयन किया जाए। इस बात को मद्धेनजर रखते हुए यह घोषणा की गई कि 3 से 5 जनवरी 2023 तक चुनाव में भाग लेने वाले प्रत्याशी अपना नामांकन पत्र दाखिल करें और 6 से 7 जनवरी तक नाम वापिस लिये जा सकते है और चुनाव 19 जनवरी को सम्पन्न कराये जायेंगे। चुनाव अधिकारी के रूप में अमित स्वामी, ब्रहम प्रकाश भारद्वाज, प्रदीप हडगांवकर, अमित यादव, रिपु दमन गुप्ता को नियुक्त किया गया है। इसके पश्चात आर.सी.सी.आई की महासचिव अनुराधा ने बैठक में आने वाले सभी साथियों का धन्यवाद किया और यह तय किया गया कि चुनाव सौहार्दपूर्ण तरीके से आयोजित कराये जायेंगे। तत्पश्चात जलपान का आयोजन किया गया।