पूर्व पार्षद दलीप साहनी के बेमिसाल 25 साल, लोगों ने मनाया जश्न !

-विभिन्न संस्थाओं ने मनाई सिल्वर जुबली
-सम्मान का प्रतीक पगड़ी बांधकर किया स्वागत
गुरुग्राम : निवर्तमान निगम पार्षद दलीप साहनी एवं उनकी धर्मपत्नी रजनी साहनी के पार्षद के रुप में 25 वर्ष का कार्यकाल पूरा किए जाने पर गुरु रविदास सभा के अतिरिक्त करीब एक दर्जन संस्थाओं के पदाधिकारियों एवं समाजसेवियों ने उन्हें सम्मानित किया।
जैकबपुरा स्थित रविदास मंदिर के प्रांगण में आयोजित हुए कार्यक्रम के दौरान गुरु रविदास सभा के प्रधान जोगिंद्र सिंह, पूर्व प्रधान कन्हैया लाल, भारत कुमार (बॉबी), कृष्ण नीमवाल, वरिंदर तंवर, युद्धवीर साहनी, दया चंद तंवर, नरेंद्र नीमवाल, जितेंद्र (नीतू), जय भगवान, अनिल आजाद, नरेंद्र (एडवोकेट), मदन लाल, उत्तम चंद, गोपी चंद, पवन साहनी, अमित नीमवाल, मनसा राम, भगत सिंह, ईश्वर भगत, राम रतन, विनोद गौतम, सीता तंवर, कबीर सभा से यशपाल नूनीवाल, राज कुमार ढिकवाल, लाल चंद नूनीवाल, सुंदर लाल नूनीवाल, दिनेश ढिकवाल, इंदर सिंह मेहरा, वाल्मीकि समाज से प्रधान सुलतान सिंह चावरिया, त्रिलोक चंद सारवान, शुशील सौदा, मनीष कुमार सौदा, कुलदीप सिंह खेरालिया, योगेश कुमार सारवान, रूबी सारवान, नंद लाल, धानक समाज से रविंद्र निर्माण, राम चंद्र, ओम प्रकाश सिवान, हवा सिंह, धन सिंह, अंबेडकर सभा से रत्तन लाल बदगुज्जर, ओम प्रकाश कायत, प्रजापति समाज से धर्मवीर भगोरिया, गंगा सोरूप, यशपाल गोला, कृणपाल, महेंद्र उप प्रदान, राम कुमार, लखेरा समाज से ओम प्रकाश, सुरेश कुमार सैनी आरडब्ल्यूए मनोहर नगर प्रधान, सैनी समाज से तेजेंद्र सैनी प्रधान, गगन सैनी, महिंदर सैनी, राजिंद्र सैनी, ब्राह्मण समाज से सुशील भारद्वाज टुलर, बाल कृष्ण भारद्वाज, अजय भारद्वाज, मीनू शर्मा, भीम नगर से रमेश पाहुजा, सचिन शर्मा, विकी, जोनी, महेश आहूजा, सतीश कुमार, भीम सेन गंभीर, राजीव छिब्बर, बघेल समाज से ब्रह्म प्रकाश बघेल, महिंदर कुमार बघेल, लाजपत बघेल, राज सिंह बघेल, रिंकू बघेल, शीशराम बघेल, दुर्गा रामलीला से कमल सलुजा, रजनीश पाहुजा, गगन गुलाटी, सतीश माचीवाल, संजय दुआ, न्यू आदर्श रामलीला क्लब से गंगाधर खत्री प्रधान, यशपाल ग्रोवर, अशोक दुदेजा आदि शामिल रहे। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में पूर्व आईएएस अधिकारी एमएल सारवान, अतिथि के रुप में लखपत कटारिया पूर्व पार्षद, रामे प्रधान, हरी प्रकाश मोरिया आदि मौजूद रहे।
विभिन्न संस्थाओं उन्हें सम्मानित कर उनके द्वारा किए गए कार्यों की प्रशंसा करते हुए कहा कि निवर्तमान पार्षद दलीप साहनी ने अपने 25 वर्ष के राजनैतिक जीवन के दौरान प्रत्येक कॉलोनी में बिना भेदभाव के सभी को साथ लेकर के समान विकास कार्य कराया है। कार्यक्रम के दौरान अनेक संस्थाओं के वक्ताओं ने कहा कि कई बार देखा गया है कि पूर्व पार्षद दलीप साहनी के कार्यकाल के दौरान उन्हें बार्डवंदी का सामना भी करना पड़ा। बार्डबंदी होने के बाद भी उन्होंने अपने कार्यकाल के दौरान जो जो क्षेत्र उनके वार्ड में आया, सभी क्षेत्र में आमजन के साथ मिलकर के उनकी कालोनियों में विकास कार्यों में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी। स्वागत समारोह के दौरान निवर्तमान पार्षद दलीप साहनी को लोगों ने अपार स्नेह देते हुए समाज के सम्मान के रुप में पगड़ी बांधकर माला पहनाकर व बुके देकर सिल्वर जुबली के रुप में इस कार्यक्रम को मनाया। इस अवसर पर पूर्व पार्षद दलीप साहनी ने अपने संबोधन में कहा कि आप लोगों ने जो प्यार व स्नेह मुझे दिया है, मैं उसका सदैव ऋणी रहूंगा। विभिन्न क्षेत्रों में निगम पार्षद के रुप में कार्य करके जो सहयोग आप लोगों ने मुझे दिया। आशा करता हूं कि भविष्य में भी आप मुझे इसी प्रकार अपना प्यार व सहयोग देते रहेंगे। दलीप साहनी ने कहा कि जो कार्य मैंने अपने कार्यकाल के दौरान किया है, उसमें आप सभी के सहयोग के अलावा केंद्रीय राज्यमंत्री राव इंद्रजीत सिंह के आशीर्वाद साथ-साथ मुझे नगर परिषद से लेकर नगर निगम तक के अधिकारियों द्वारा हमेशा सहयोग मिलता रहा।
उन्होंने आशा व्यक्त करते हुए कहा कि भविष्य में भी मुझे आप लोगों का सहयोग व प्यार इसी प्रकार मिलता रहेगा। उन्होंने इस अवसर पर उपस्थित रहे पूर्व आईएएस अधिकारी मदनलाल सारवान का आभार प्रकट करते हुए कहा कि इन्होंने अपने कार्यकाल के दौरान जिला अदालत में दलित समाज को डा. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा लगाने के लिए जो स्थान दिया था, उसके लिए दलित समाज आभारी है।