बेहतरीन सन्देश और दमदार नृत्य प्रस्तुति से रेवाड़ी की बेटी आरजू खोवाल फिर बनी विजेता !

-अपने दम पर पाया रेवाड़ी जिला स्तरीय डांस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान
रेवाड़ी : हरियाणा स्कूल शिक्षा परियोजना परिषद जिला रेवाड़ी लेवल इंद्र धनुष प्रतियोगिता में गांव भाड़ावास की बेटी आरजू खोवाल ने हाल ही में हुए जिला स्तरीय हरियाणवी एकल लोक नृत्य प्रतियोगिता में प्रथम स्थान हासिल कर एक बार फिर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है । इस से पहले ब्लॉक लेवल पर भी प्रथम स्थान हासिल कर चुकी हैं और अब बड़े जोर शोर से स्टेट लेवल की तैयारी में भी लग चुकी हे ।
आरजू खोवाल ने बहुत अच्छा प्रदर्शन करके सभी का दिल जीत लिया और सभी डांस देखकर खुश हो गए ओर चर्चा करने लगे। आरजू के नृत्य के तो क्या कहने लेकिन जिस विषय को लेकर नृत्य प्रस्तुत किया वो था बेटी बचाने का जिसने सभी के अंतर मन को छू लिया | समारोह में मुख्य अतिथि मोहिनी पाटिल और सुभाष चंद ने भी आरजू का बहुत ही सुंदर डांस देख कर बहुत ही सहारना की। आरजू गांव भाड़ावास मे राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में पढ़ती है और 11वीं क्लास की छात्रा है । आरजू डांस प्रतियोगिता में व खेलों में भी अच्छा प्रदर्शन करती है और किक बॉक्सिंग खेलों में भी नेशनल लेवल स्तर पर मेडल जीत चुकी है । आरजू पिता धर्मपाल और माता नीलम देवी प्रजापति की बेटी है आरजू ने अपना सारा श्रेय अपने माता-पिता वह अपने गुरुजनों को दिया है।